ऋषभ पंत भारत लौटे, बेंगलुरु में ट्रेनिंग करेंगे:  वेस्टइंडीज सीरीज से वापसी कर सकते हैं; इंग्लैंड दौरे में पैर फैक्चर हुआ था

ऋषभ पंत भारत लौटे, बेंगलुरु में ट्रेनिंग करेंगे: वेस्टइंडीज सीरीज से वापसी कर सकते हैं; इंग्लैंड दौरे में पैर फैक्चर हुआ था


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत चोटिल हो गए थे।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। वे जल्द ही बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में ट्रेनिंग करेंगे।

27 साल के पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वे इंग्लैंड में लगातार अपना इलाज करवा रहे थे।

हालांकि उनकी फिटनेस रिपोर्ट अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पंत की नजरें अक्टूबर में भारत की अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ से वापसी पर हैं।

अगर पंत तब तक फिट नहीं हुए, तो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज से वे वापसी करेंगे।

पंत ने हेयरकट करवाते हुए फोटो पोस्ट की…

मुंबई में डॉक्टर्स से मिले पंत इंग्लैंड से सीधे मुंबई आए थे और पिछले कुछ दिनों में वहां डॉक्टरों से मिले। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरु जाने को कहा है। हालांकि अभी भी उनके पैर में पट्टी लगी हुई है।

दोबारा चोट लगने पर उतना ही दर्द होता है- पंत पंत ने हाल की एक पोस्ट में लिखा, मैंने एक चीज समझी है, चाहे आपने पहले कितना भी दर्द झेला हो, अगर दोबारा चोट लगती है तो उतना ही दर्द होता है। फर्क बस इतना होता है कि आपकी सहनशक्ति बढ़ जाती है और आपको रिकवरी का प्रोसेस पता चल जाता है। इसलिए पॉजिटिव रहना ज़रूरी है। खुद को मोटिवेट करना बहुत मदद करता है। खुद पर भरोसा रखो और जिस दिशा में जीवन ले जाना चाहते हो, उसमें मेहनत करते रहो। क्योंकि जो आपको मार नहीं पाता, वो आपको और मजबूत बना देता है।

पंत ने 21 अगस्त को X पर यह नोट लिखकर पोस्ट किया था।

पंत ने 21 अगस्त को X पर यह नोट लिखकर पोस्ट किया था।

मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी 23 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पंत के पैर पर लगी थी। उस समय पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दर्द में रिटायर होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन अगले दिन सबको चौंकाते हुए, पूरा पैर बांधकर वे दोबारा बैटिंग करने उतरे और टीम के लिए अहम रन बनाए। इसी दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक (54 रन) भी पूरा किया था।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे थे। उन्होंने मैच में फिफ्टी लगाई थी।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे थे। उन्होंने मैच में फिफ्टी लगाई थी।

ओवल टेस्ट नहीं खेले थे पंत चोट की वजह से लंदन के ओवल में आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे। पंत सीरीज खत्म होने के बाद भी कुछ दिनों तक इंग्लैंड में ही रहे और हाल ही में भारत लौटे। चोट लगने के बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिकवरी अपडेट्स शेयर कर रहे हैं।

2022 में कार एक्सीडेंट से बचे थे पंत 2022 में कार एक्सीडेंट से बाल-बाल बचे थे, जिसके चलते एक साल से ज्यादा समय तक उन्हें गंभीर घुटने की चोट से उबरना पड़ा था। इससे पहले भी मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी उंगली चोटिल हुई थी, जिसके चलते वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।

2022 में पंत की कार हरिद्वार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।

2022 में पंत की कार हरिद्वार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट