सरिया में 6 लाख की चोरी का खुलासा:  4 आरोपी गिरफ्तार, बिहार-झारखंड के अपराधियों का नेटवर्क; 2 अभी भी फरार – Giridih News

सरिया में 6 लाख की चोरी का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, बिहार-झारखंड के अपराधियों का नेटवर्क; 2 अभी भी फरार – Giridih News



सरिया पुलिस ने पेठियाटांड निवासी कैलाश मंडल के घर में हुई 6 लाख रुपए की चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

.

एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि 21 अगस्त की रात चोरों ने कैलाश मंडल के घर से नगदी, सोने के जेवरात और अन्य सामान चुराए थे। अगले दिन पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने 28 अगस्त को मुख्य आरोपी नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल और प्रदीप पासवान को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर सुदेश पासवान उर्फ बाबूराम और मदन पंडित उर्फ चिंतामणि को भी गिरफ्तार किया गया। राधे पासवान और एक अज्ञात आरोपी अभी फरार हैं।

आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि इस चोरी में झारखंड के साथ बिहार के जमुई और कोडरमा जिलों के अपराधियों का नेटवर्क जुड़ा है।

छापेमारी में एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, एएसआई सरवन कुमार और गणेश लकड़ा की टीम शामिल थी। एसडीपीओ ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट