अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर रेनू भाटिया का जवाब:  हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन बोलीं- बॉलीवुड में कुछ लोग नशे को हाथ नहीं लगाते – Ballabgarh News

अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर रेनू भाटिया का जवाब: हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन बोलीं- बॉलीवुड में कुछ लोग नशे को हाथ नहीं लगाते – Ballabgarh News


कार्यक्रम में सुनवाई करती महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।

करनाल जिले की एक विवाहिता पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने पर प्रताड़ित महिला कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के पास जाकर अपनी पीड़ा बतायी थी, जिस पर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य ने कहा कि समाज में शराबखोरी का बढ़ावा बॉलीवुड से मिल रहा है। उनके इस बयान पर हरियाणा

.

फरीदाबाद पहुंची हरियाणा महिला आयोग के चेयरपर्सन कहा कि हर व्यक्ति की अपनी सोच और भाषा होती है। बॉलीवुड में शराब पीना एक कल्चर जरूर बन गया है, लेकिन कुछ कलाकार जैसे अक्षय कुमार नशे को हाथ तक नहीं लगाते। असली समस्या तब है जब शराब पीने के बाद पति अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करते हैं। ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कार्यक्रम में सुनवाई करती महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।

रेनू भाटिया ने 40 मामलों में की सुनवाई

रेनू भाटिया गुरुवार को फरीदाबाद सेक्टर-12 लघु सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां उन्होंने फरीदाबाद, पलवल, मेवात और अन्य जिलों से आए कुल 40 मामलों की सुनवाई की। इनमें से दो मामलों को कोर्ट में भेजा गया, जबकि बाकी मामलों पर आयोग ने सुनवाई की।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान तीन बहुओं ने अपने ससुर पर शराब पीकर मारपीट करने के भी आरोप लगाए। ज्यादातर मामलों में घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद शामिल थे। रेनू भाटिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी करियर और शादी तो कर लेती है, लेकिन परिवार को संभालने की कला और सहनशीलता की कमी है। यही वजह है कि छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और अलग रहने की नौबत आ जाती है।

जानकारी देतीं हुई हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।

जानकारी देतीं हुई हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया।

अफेयर और लिव-इन दे घरेलू हिंसा को बढ़ावा- भाटिया

उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल फोन पर एक्स्ट्रा मैरिटल चैट, अफेयर और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे कारण भी पारिवारिक झगड़ों और घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। भाटिया ने स्पष्ट किया कि इन समस्याओं की असल जड़ नादानी और बर्दाश्त का खत्म हो जाना है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट