राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है।
.
चित्तौड़गढ़ के जैतपुरा गांव में रहने वाले 23 साल के रामलाल सुथार ने 442वीं रैंक हासिल की है। रामलाल के पिता रंगलाल सुथार एक सरकारी टीचर है और मां नारायणी देवी हाउसवाइफ है। रामलाल ने पहले ही प्रयास में RAS क्लियर कर लिया है।
रामलाल से इंटरव्यू में उनके अच्छे नागरिक होने को लेकर सवाल किया गया। साथ ही उनके कॉन्फिडेंस को भी चेक करने के लिए टाई बांधने को लेकर सवाल किया।
पढ़िए रामलाल की सक्सेस स्टोरी…….
रामलाल सुथार साल 2022 से ही RAS की तैयारी कर रहे थे। साल 2023 में उन्हें एग्जाम देने का मौका मिला। जिसका रिजल्ट 15 अक्टूबर की रात को आया। रामलाल बताते हैं कि उन्होंने BSC साल 2021 में कर ली थी। उसके बाद उन्होंने RAS की तैयारी अभी शुरू कर दी थी। उन्होंने साल 2024 में BED भी की थी। उन्हें शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में आना था। बचपन में उन्होंने अपने ही गांव में SDM को भूमि संबंधित मामलों में अच्छा काम करते हुए देखा था। जिसका पॉजिटिव इंपैक्ट उन पर पड़ा था। उन्होंने बताया कि मैं समझ गया था कि मुझे ऐसे ही किसी अधिकारी के रूप में अपना कैरियर बनाना होगा, जिससे मैं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मदद कर सकूं। जब इस बारे में पिता से बात की तो पता चला कि इसके लिए मुझे RAS बनना पड़ेगा। उनकी इस फैसले में उनके माता-पिता का काफी सपोर्ट रहा। रामलाल बताते हैं कि उनकी माता नारायणी देवी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन उन्हें एजुकेशन का महत्व अच्छे से पता है। पिता एक सरकारी टीचर होने के नाते यह अच्छे से जानते थे कि उनके बेटे बेटियों को अच्छी एजुकेशन देना कितना जरूरी है। रामलाल की दो बड़ी बहन ने देवल कुमारी सुथार और ममता कुमारी सुथार भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। अब रामलाल को उनकी पोस्टिंग लगने के बाद जल्द से जल्द काम शुरू करना है। इसके अलावा रामलाल आगे जाकर IAS की भी तैयारी करना चाहते हैं।
कॉन्फिडेंस चेक करने के लिए पूछा – “टाई बांध सकते हो यहां”
रामलाल बताते हैं कि इंटरव्यू देने के लिए जैसे ही अंदर गए उन्हें देखकर RPSC के अध्यक्ष और तीन बोर्ड मेंबर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आपका ड्रेस कोड अच्छा है। टाई किसने बांधी है। यह सवाल सिर्फ इसलिए किया गया ताकि रामलाल का कॉन्फिडेंस चेक किया जाए। रामलाल ने जब टाई बांधने की बात पर खुद का नाम लिया तो बोर्ड मेंबर ने पूछा अगर यहां पर टाई बांधना पड़े तो बांध लोगो क्या? इस पर रामलाल ने कॉन्फिडेंस से जवाब दिया – “बिल्कुल बन सकता हूं”।
अच्छे नागरिक बनने के लिए क्या करोगे का किया सवाल
रामलाल से कई सवाल पूछे गए। उनमें एक सवाल यह भी था कि एक अच्छे नागरिक बनने के लिए या समाज की सेवा करने के लिए आप अपने आप को किस रूप में देखेंगे। ऐसा क्या करेंगे जिसमें आप एक लोक सेवक लगे।
इस पर रामलाल ने कहा कि “मैं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोक सेवक बनना चाहता हूं। इसके लिए मैं एक अधिकारी बनाकर मुहिम चलाना चाहता हूं कि लोग अपने घरों से निकलने वाले सभी प्लास्टिक हमें दे, बदले में हम उन्हें रुपए देंगे। इसके बाद उसे प्लास्टिक को रिसाइकल कर दिया जाएगा जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।”
सामने बैठे अध्यक्ष और बोर्ड मेंबर को उनका यह जवाब पसंद आया।
परिवार और गुरुओं का रहा अच्छा सपोर्ट
रामलाल बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद जब उन्होंने अपनी पढ़ाई RAS के लिए शुरू की, तो उन्होंने रेगुलर 5 घंटा लगातार पढ़ाई की। इसके अलावा जब एग्जाम का समय था तब उन्होंने लगभग 8 से 10 घंटा पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने तो बहुत सपोर्ट किया ही लेकिन उनकी दोनों बहने और गुरुजनों ने भी उनका बहुत साथ दिया। जब भी जरूरत पड़ी है उनके परिवार ने और गुरुओं ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने दोस्तों को भी इसका श्रेय दिया।



