नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में आसीम मुनीर के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के भारत को चमकती मर्सिडीज कहने वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- वो मुनीर के बयान को मजाक (ट्रोल) नहीं, बल्कि उनकी नाकामी स्वीकार करने वाला मानते हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में राजनाथ सिंह ने कहा,
एक देश ने कड़ी मेहनत करके फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई और दूसरा अब भी डंपर जैसी स्थिति में है तो यह उनकी नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के बयान को एक कन्फेशन की तरह देखता हूं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर हम इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे ऐतिहासिक संकेत पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है। अगर हम इस पर ध्यान दें और इसके लिए तैयारी करें, तो भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब देने में सक्षम है।
दरअसल, 11 अगस्त को अमेरिका दौरे पर पहुंचे मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को रेत से भरा डंपर ट्रक कहा था। उन्होंने कहा- अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा? इसपर आज राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।

राजनाथ सिंह बोले- मुनीर की मानसिकता लुटेरे वाली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में उस लुटेरी मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका पाकिस्तान जन्म से ही शिकार रहा है। हमें पाकिस्तानी सेना का यह भ्रम तोड़ना होगा।
उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनके मन में ऐसा भ्रम पैदा ही नहीं होना चाहिए था। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत की समृद्धि, संस्कृति और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमताएं मजबूत रहे। राष्ट्रीय सम्मान के लिए लड़ने का जज्बा भी जरूरी है। हमारी सभ्यता में, हमारे राष्ट्र में लड़ने का जज्बा जिंदा रहे।



