कपूरथला में सिंगर सुरिंदर सिंह बकरपुरी ने सुसाइड किया।
कपूरथला के नडाला कस्बे में पंजाबी गायक सुरिंदर सिंह बकरपुरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भुलत्थ थाने की पुलिस गांव बकरपुर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
.
थाना इंचार्ज रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब इंडस्ट्री में शोक की लहर
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरिंदर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया। उनके परिजन और परिचित इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गायक की मौत से पंजाबी संगीत उद्योग में शोक की लहर है।