पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली।
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को कॉल और वॉट्सऐप पर मैसेज कर धमकी दी गई है। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने
.
सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया है, वह पंजाबी में है। इसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है। देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है।
पंजाबी सिंगर को ये मैसेज भेजा गया…
यहां जानिए कैसे मिली सिंगर मनकीरत को धमकी…
सिंगर के मैनेजमेंट ऑफिशियल नंबर पर आया मैसेज : मनकीरत औलख की मैनेजमेंट के ऑफिशियल नंबर पर यह मैसेज आया है। मनकीरत के एक करीबी सदस्य ने बताया कि फैमिली को टारगेट किया गया है। पहले एक वॉयस कॉल आई थी, उसके बाद मैसेज आया। यह पहली बार है, जब इस तरह का लिखित मैसेज आया है। यह मैसेज कल आया था। हालांकि, उन्होंने बताया कि इसमें किसी तरह की मांग नहीं की गई है। उनकी ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वहीं, एक और मैसेज भी आया है, जिसमें पूरे परिवार को धमकियां दी गई हैं। इससे परिवार दहशत में है।
दो साल पहले दो किलोमीटर तक हुआ था कार का पीछा : करीबी सदस्य ने बताया कि मनकीरत औलख को धमकियां काफी समय से आ रही हैं। 13 अप्रैल 2023 को उनकी रेकी की गई थी। बाइक सवार 3 युवकों ने तकरीबन 2 किलोमीटर तक मनकीरत की गाड़ी का पीछा किया था। सुरक्षित स्थान पर पहुंचते ही मनकीरत का सुरक्षा गार्ड गाड़ी से नीचे उतरा तो पीछा कर रहे युवक बाइक मोड़कर भाग गए थे। CCTV में भी आरोपी कैद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उस एरिया की सुरक्षा काफी बढ़ा दी थी।
2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने दी थी धमकी मनकीरत औलख मोहाली के सेक्टर-71 स्थित होम लैंड हाइट में परिवार सहित रहते हैं। वे जहां सिंगिंग लाइन में सक्रिय है, वहीं समाज सेवा के क्षेत्रों में भी सहयोग करते है। उन्हें साल 2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पोस्ट में यह भी लिखा था कि केवल 10 मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता। जैसे ही यह मामला सामने आया है तो इसके बाद मोहाली पुलिस हरकत में आ गई थी। साथ ही उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी।
2021 में दोस्त की मोहाली में हुई थी हत्या मनकीरत औलख को यूथ अकाली नेता विक्की मिंडूखेड़ा का करीबी माना जाता है। 7 अगस्त 2021 को मोहाली के सेक्टर-71 में कार सवार युवकों ने विक्की की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में इसी 27 जून को गैंगस्टर अजय उर्फ सनी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल बाठ को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी। साथ ही उन पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।
हम इस न्यूज को लगातार अपडेट कर रहे हैं…