प्रिंसिपल ने छात्रों से पुताई करवाई…शिकायत पर धमकी दी:  कहा- TC में ऐसा लिख दूंगा कि मर जाओगे, देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी की – Chhattisgarh News

प्रिंसिपल ने छात्रों से पुताई करवाई…शिकायत पर धमकी दी: कहा- TC में ऐसा लिख दूंगा कि मर जाओगे, देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी की – Chhattisgarh News


जांजगीर-चांपा में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल का विवादित बयान वायरल।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह स्टूडेंट्स के करियर को खराब करने की धमकी देते और हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं।

.

मामला पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकहरौद ​​​​​​आत्मानंद स्कूल का है। प्रिंसिपल का नाम कुंज किशोर है। जानकारी के मुताबिक, प्रिसिंपल ने स्टूडेंट्स से क्लासरूम की पुताई करवाई थी। छात्रों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी।

जिससे नाराज होकर उन्होंने स्कूल कैंपस में स्टूडेंट्स के सामने कहा कि “मेरा जितना बिगाड़ना है बिगड़ चुके। अब मैं तुम्हारे टीसी-सीसी में ऐसा लिखा दूंगा कि मर जाओगे। जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।”

वहीं, एक और वीडियो में प्रिंसिपल स्कूल के बच्चों के सामने देवी-देवताओं और सांस्कृतिक परंपराओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। जिसमें वे ब्रह्मा, सरस्वती और मत्स्य पुराण का जिक्र करते हुए विवादास्पद बातें कहते नजर आ रहे हैं।

पहले देखिए ये तस्वीरें-

प्रिंसिपल बच्चों के सामने देवी-देवताओं और टिप्पणी करते दिखे।

शिकायत पर भड़के प्रिंसिपल ने बच्चों को धमकाते नजर आए।

शिकायत पर भड़के प्रिंसिपल ने बच्चों को धमकाते नजर आए।

डेढ़ साल पुराना वीडियो वायरल

दरअसल, देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रिंसिपल ये कहते नजर आए कि ब्रह्मा ने तीन बूंद छिड़के, जिससे 3 देवियां प्रकट हुईं। जिनमें से एक देवी सरस्वती हैं।

उन्होंने मत्स्य पुराण का हवाला देते हुए कहा कि वहां किसी स्कूल या ज्ञान देने का वर्णन नहीं है। वे आगे टिप्पणी करते हैं कि जब ये देवियां बड़ी हुईं, तो उनकी खूबसूरती इतनी थी कि पिता और पति दोनों का नाम मत्स्य पुराण में ब्रह्मा ही बताया गया है।

प्राचार्य के अनुसार ब्रह्मा जी ने 100 सालों तक पुत्री को अपनी पत्नी बनाकर रखा और उनके पुत्र भी हैं। बहुत सारी चीजें हैं जिसे स्वीकार करना थोड़ा सा कठिन हो जाता है। आइए और सच की ओर एक कदम बढ़ाएं।

इससे पहले प्रिंसिपल ने छात्रों को पुताई नहीं करने पर प्रैक्टिकल में कम अंक देने की धमकी दी थी।

इससे पहले प्रिंसिपल ने छात्रों को पुताई नहीं करने पर प्रैक्टिकल में कम अंक देने की धमकी दी थी।

प्रिंसिपल पर पहले ही हुई कार्रवाई- DEO

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि वायरल वीडियो पुराना है। उससे पहले हुए शिकायत पर प्रिंसिपल को पद से हटाकर लेक्चरर के पद पर हाई स्कूल भुईगांव में पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर पामगढ़ एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और स्कूल के कमरे की पुताई से जुड़े मामले की जानकारी ली। जांच में पता चला कि प्रभारी प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा की कक्षा के छात्रों को पुताई नहीं करने पर प्रैक्टिकल में कम अंक देने की धमकी दी थी। इसी कारण दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने यह वीडियो बनाया था।

प्रिंसिपल ने छात्रों से पैसे भी वसूले थे

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन राज्य संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन रायपुर को भेज दिया है। जांच में यह भी सामने आया कि प्रिंसिपल ने निःशुल्क शिक्षा के स्थान पर छात्रों से यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बनाया और उनसे पैसे भी वसूले थे।

……………………………..

यह खबर भी पढ़ें…

प्रिंसिपल ने छात्रों से क्लासरूम की पुताई करवाई VIDEO: प्रैक्टिकल नंबर बढ़ाने का लालच दिया; कांग्रेस बोली- शिक्षा के मंदिर में बच्चे बने मजदूर

स्कूली छात्रों से पुताई कराने का वीडियो वायरल हुआ था।

स्कूली छात्रों से पुताई कराने का वीडियो वायरल हुआ था।

जांजगीर-चांपा जिले में स्कूली छात्रों से पुताई कराए जाने का मामला सामने आया है। पामगढ़ के डोंगाकोहरौद स्थित स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राएं क्लासरूम की पुताई करते दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट