धनबाद पुलिस ने पांडरपाला के जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड में बाइक चलानेवाले सरायकेला खरखावां के रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, सिक्स राउंड का पिस्टल और 4 जिंदा गोली बरामद किया है। मंगलवार को धनबाद
.
दामोदरपुर में एंटी चेकिंग लगाई गई। सोमवार रात 9 बजे बाइक के साथ एक व्यक्ति को रोका गया। वह अपनी पहचान नहीं बता रहा था। बाइक के कागजात भी नहीं थे। तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार और गोली मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रबीउल सरायकेला का रहनेवाला बताया।
पूछताछ करने पर अपने को प्रिंस खान व गोपी खान का शूटर बताया। कहा रितिक खान ने बाइक और हथियार एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए उपलब्ध कराया था। उसने खुलासा किया कि शहाबुद्दीन हत्याकांड में शामिल था। प्रिंस और गोपी ने 8 लाख की सुपारी दी थी। दो लाख रुपए उसे मिले थे। इसे उसने खर्च कर दिया। रबीउल काफी शातिर अपराधी है, जो चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर और बड़बिल में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लोगों में दहशत फैलानेवाला शातिर अपराधी कोर्ट रोड में व्हीलचेयर पर नजर आया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शूटर को कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।