कोरबा रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास:  डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस और आरपीएफ ने की ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जांच – Korba News

कोरबा रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास: डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस और आरपीएफ ने की ट्रेन और प्लेटफॉर्म की जांच – Korba News


कोरबा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेन और प्लेटफॉर्म की गहन जांच की गई।

.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यह अभ्यास किया गया। एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में सीएसपी भूषण एक्का और रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा 17 अधिकारियों के साथ स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ प्रभारी सुजीत कुमार अपने 13 कर्मचारियों के साथ पहले से मौजूद थे।

अभ्यास के दौरान प्लेटफॉर्म पर एक बैग रखा गया। खोजी कुत्ते की मदद से बैग में रखे सामान की पहचान की गई। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान का अभ्यास भी किया। करीब एक घंटे तक चले इस अभ्यास के दौरान यात्री चिंतित दिखे।

आरपीएफ नियमित रूप से विशेष जांच अभियान चलाती है। इसमें संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाती है और यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाता है। यह अभ्यास रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का हिस्सा था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट