पूजा तोहफा… 190 हाई स्कूल शिक्षकों को वरीय और 14 को प्रवरण वेतनमान – Ranchi News

पूजा तोहफा… 190 हाई स्कूल शिक्षकों को वरीय और 14 को प्रवरण वेतनमान – Ranchi News


रांची| लंबे इंतजार के बाद सरकारी माध्यमिक शिक्षकों को प्रोन्नति का तोहफा पूजा अवकाश से पहले मिला है। रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) विनय कुमार ने 2010 में नियुक्त 190 माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्ष की सेवा पूरी करने पर वरीय वेतनमान और 14 शिक्षकों क

.

वरीय वेतनमान पाने वाले शिक्षकों का ग्रेड पे लेवल 4600 से बढ़कर 4800 हो गया है। वहीं प्रवरण वेतनमान प्राप्त शिक्षकों का ग्रेड पे लेवल 4800 से बढ़कर 5400 कर दिया गया है। डीईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों की परीक्ष्यमान अवधि पूरी हो चुकी है, उनकी सेवा कनफर्म करने के लिए विभागीय प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। बताते चलें कि झारखंड राज्य बनने के बाद वर्ष 2010 में राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। इन शिक्षकों ने 2022 में 12 वर्ष की सेवा पूरी की। इधर, लंबे समय बाद शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने खुशी व्यक्त की है। महासचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय ने इसके लिए डीईओ के प्रति आभार जताया है। इसमें मुख्य रूप से सचिव कुर्बान अली, मुकेश कुमार सिंह, भावेश चंद्र महतो, मोहन लाल महतो, प्रेम साहू, चंद्रशेखर, अमरेंद्र समेत अन्य शामिल हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट