त्योहारों से पहले हजारीबाग में पुलिस का मॉक ड्रिल:  झंडा चौक पर दंगा नियंत्रण का अभ्यास, लाठीचार्ज से लेकर आंसू गैस तक का हुआ प्रयोग – Hazaribagh News

त्योहारों से पहले हजारीबाग में पुलिस का मॉक ड्रिल: झंडा चौक पर दंगा नियंत्रण का अभ्यास, लाठीचार्ज से लेकर आंसू गैस तक का हुआ प्रयोग – Hazaribagh News



हजारीबाग में आने वाले त्योहारों की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को झंडा चौक पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। एएसपी अमित आनंद और प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा के नेतृत्व में यह अभ्यास संपन्न हुआ।

.

पुलिस ने काल्पनिक दंगे की स्थिति में भीड़ नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान लाठीचार्ज, आंसू गैस, पानी की बौछार और हवाई फायरिंग जैसी विभिन्न रणनीतियों का इस्तेमाल किया गया। पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों की भूमिका निभाते हुए सड़क पर अचानक उपजे बवाल को नियंत्रित करने का प्रदर्शन किया।

जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने में सक्षम है

अभ्यास में भीड़ से घायलों को सुरक्षित निकालने और एंबुलेंस को तत्काल रास्ता देने का प्रशिक्षण भी दिया गया। एएसपी अमित आनंद ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार करना है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास जनता को विश्वास दिलाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। त्योहारों के दौरान सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।

मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी अप्रिय स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वह हर परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट