सिविल अस्पताल में बना इमरजेंसी वार्ड, जहां पर घायल को दाखिल करवाया
सिरसा में पिकअप और बाइक का आपस में एक्सीडेंट हो गया। बाइक सवार युवक घायल हो गया और खुद ड्राइवर है। वह बड़ागुढा से बाइक लेकर शाम के समय अपने घर आ रहा था। रास्ते में गांव के पास पिकअप गाड़ी आ रही थी। वह गाड़ी को क्रॉस करने लगा तो पिकअप चालक ने उसे टक्कर म
.
अब पुलिस ने इस मामले में घायल महाबीर के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी पिकअप चालक का भी पता नहीं लग पाया है। पुलिस को दी शिकायत में ढाबां निवासी महाबीर ने बताया कि वह ड्राइवर है। वह बड़ागुढा से गांव ढाबां की ओर बाइक पर आ रहा था। शाम करीब 7 बजे जब वह गांव के पक्का खाल के नजदीक पहुंचा तो ढाबां की ओर से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी। जब वह पिकअप गाड़ी को क्रॉस कर रहने लगी तो चालक ने गाड़ी की पिछली साइड उसके बाइक में मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया।
उसके हाथ-पांव में काफी चोटें आई। चालक पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया, उसका नंबर नहीं देख सका। उसने परिजनों को सूचना दी तो परिवार वालों ने उसे सिरसा के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। आरोप है कि लापरवाही से चोटें मारी है, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई, पर आईओ किसी काम में व्यस्ता के चलते बयान दर्ज नहीं कर पाया। ऐसे में पुलिस ने अब घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



