झारखंड आंदोलनकारी महासभा का एक दिवसीय धरना 29 अक्टूबर को – Lohardaga News

झारखंड आंदोलनकारी महासभा का एक दिवसीय धरना 29 अक्टूबर को – Lohardaga News



.

झारखंड आंदोलनकारी महासभा, लोहरदगा जिला कोर कमिटी की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रधान महासचिव मो. कयूम खान, कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो, सचिव विशेषण भगत, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार ठाकुर, विलियम कुजूर, शाहिद अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 24 सितम्बर को आयोजित जिला कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई, जिसमें 29 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। समीक्षा उपरांत कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि यह धरना-प्रदर्शन 29 अक्टूबर को समाहरणालय, लोहरदगा के समक्ष पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कार्यक्रम की लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा को भी सौंप दी गई है। कोर कमेटी ने जिले के सभी चिन्हित एवं चिन्हित आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट