भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। जबलपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कांच घर चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रिकेट मैच के आयोजन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शा
.
एक समय था जब भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पूरे देश में जुनून देखने को मिलता था। जगह-जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच का सीधा प्रसारण किया जाता था और लोग एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठाते थे। अब यह उत्साह फीका पड़ गया है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के छात्र नेता अंचलनाथ ने बताया कि उनका विरोध क्रिकेट से नहीं, बल्कि पाकिस्तान से है। उन्होंने ‘क्रिकेट तुझसे बैर नहीं, पाकिस्तान तेरी खैर नहीं’ का नारा लगाते हुए कहा कि एक तरफ पाकिस्तान हमारे देश में घुसकर लोगों को जाति और धर्म के आधार पर मार रहा है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार में बैठे प्रधानमंत्री और जय शाह जो बीसीसीआई चला रहे हैं, पाकिस्तान के साथ मैच करवा रहे हैं।
अंचलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं हो सकते, फिर भी पाकिस्तान के साथ मैच क्यों कराया जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ 1500 से 2000 करोड़ रुपए के लालच में बीसीसीआई बिक गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन पैसों के लिए हमारे उन वीर सपूतों की जान की कोई कीमत नहीं है, जो देश की रक्षा में शहीद हुए हैं?
प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता।
