सुपर ओवर में शनाका रिव्यू लेकर आउट होने से बचे:  निसांका का कैच अक्षर ने छोड़ा, अंपायर ने डेडबॉल दी; अभिषेक की चौके से फिफ्टी

सुपर ओवर में शनाका रिव्यू लेकर आउट होने से बचे: निसांका का कैच अक्षर ने छोड़ा, अंपायर ने डेडबॉल दी; अभिषेक की चौके से फिफ्टी


दुबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार रात दुबई स्टेडियम में मौजूदा एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। साढ़े चार घंटे चले इस मैच को भारत ने सुपर ओवर में जीता। इसमें सूर्या की टीम को महज 3 रन का टारगेट मिला था, जो कि एक बॉल में चेज हो गया।

मैच के दौरान कुछ ऐसे लम्हे देखने को मिले जिन्होंने मैच को और मजेदार बना दिया। इनमें सबसे खास सुपर ओवर में दसुन शनाका का जीवनदान रहा। वे ICC के नियमों के सहारे रिव्यू लेकर आउट होने से बच गए।

दरअसल अर्शदीप सिंह की बॉल पर अंपायर ने शनाका को कैच आउट दे दिया। तभी बैटर ने रिव्यू लिया, उसी समय विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें रनआउट कर दिया। लेकिन शनाका तब तक रिव्यू ले चुके थे जिस वजह से बॉल डेड हो गई और थर्ड अंपायर को उन्हें नॉटआउट दे दिया। हालांकि शनाका अगली ही बॉल पर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे।

पढ़िए IND Vs SL मैच के टॉप-10 मोमेंट्स…

1. तीक्षणा के डाइविंग कैच से गिल आउट

महीश तीक्षणा ने शुभमन गिल का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

महीश तीक्षणा ने शुभमन गिल का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए। गिल का कैच महीश तीक्षणा ने अपनी ही गेंद पर किया। ओवर की तीसरी बॉल तीक्षणा ने फुल लेंथ की फेंकी। गिल ने सामने की तरफ तेज शॉट खेला। यहां तीक्षणा ने डाइव लगाई और कैच लपक लिया।

2. अभिषेक की चौके से फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने छठे ओवर में 22 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने नुवान थुषारा के ओवर की चौथी बॉल पर चौका लगाया और अर्धशतक पूरा किया। यहां थुषारा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल फेंकी जिसे अभिषेक ने पुल शॉट खेलकर चौका लगा दिया। इसी के साथ यह अभिषेक की हैट्रिक फिफ्टी थी। वे 61 रन बनाकर आउट हुए।

3. चमीरा ने पीछे की तरफ भागकर पंड्या का कैच लपका

17वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या दुष्मंथा चमीरा के शानदार कैच से आउट हुए। चमीरा ने बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। हार्दिक ने पुल करने की कोशिश की। बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर गेंद हवा में गई और मिडविकेट और मिडऑन के बीच गिरी। यहां चमीरा ने खुद की ही बॉलिंग में पीछे की तरफ दौड़कर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। हार्दिक 2 रन बनाकर आउट हुए।

4. अक्षर ने पारी की आखिरी बॉल पर सिक्स लगाया

20वां ओवर डाल रहे दुष्मंथा चमीरा ने 13 रन दिए। भारतीय पारी की आखिरी बॉल अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर टीम स्कोर 200 पार पहुंच दिया। चमीरा की बॉल पर अक्षर ने मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच सिक्स लगाया।

5. कुसल मेंडिस अपनी पहली ही बॉल पर आउट

नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे हार्दिक पंड्या ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उनके ओवर की चौथी बॉल पर कुसल मेंडिस कैच आउट हुए। यह उनकी पहली ही बॉल थी। वे खाता भी नहीं खोल सके। मेंडिस को शुभमन गिल ने स्लिप पर कैच किया।

6. हर्षित की बॉल निसांका के हेलमेट पर लगी

हर्षित की बॉल निसांका के हेलमेट पर लगी।

हर्षित की बॉल निसांका के हेलमेट पर लगी।

श्रीलंकाई पारी का 11 ओवर फेंक रहे हर्षित राणा ने 16 रन दिए। ओवर की पहली ही बॉल उन्होंने बाउंसर फेंकी। पथुम निसांका पुल करने की कोशिश में चूक गए और बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद निसांका ने दूसरी बॉल पर मिड विकेट के ऊपर से चौका लगाया। उन्होंने अगली बॉल पर छक्का भी लगा दिया। ओवर की 5वीं बॉल पर निसांका ने एक और छक्का लगाया।

7. निसांका का कैच अक्षर ने छोड़ा, अंपायर ने डेडबॉल दी 10वें ओवर की तीसरी बॉल अंपायर ने डेडबॉल करार दे दी। वरुण चक्रवर्ती ने मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद डाली। निसांका ने शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑन पर खड़े अक्षर पटेल के पास गई। उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया और बॉल बाउंड्री के बाहर सिक्स के लिए चली गई।

लेकिन इससे पहले जैसे ही वरुण अगली गेंद डालने वाले थे, अंपायर ने डेड-बॉल का संकेत दे दिया। अंपायर के डेडबॉल देने की वजह यह थी कि अभिषेक शर्मा उस समय मैदान से बाहर नहीं गए थे।

8. संजू की स्टंपिंग से परेरा पवेलियन लौटे

13वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला। ओवर की दूसरी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। कुसल परेरा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद मिस कर गए। विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद पकड़ी और परेरा को स्टंपिंग कर दिया। परेरा ने 58 रन बनाए, उन्होंने निसांका के साथ 127 रन की पार्टनरशिप की।

9. निसांका का छक्के से शतक

17वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथुम निसांका ने सिक्स लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद उन्होंने हेलमेट उतारा और मुंह पर हाथ रखकर साइलेंट सेलिब्रेशन किया। उन्होंने 52 बॉल पर शतक लगाया।

10. शनाका रिव्यू लेकर आउट होने से बचे

शनाका को नॉट आउट देने के बाद सूर्यकुमार को अंपायर समझाते हुए।

शनाका को नॉट आउट देने के बाद सूर्यकुमार को अंपायर समझाते हुए।

सुपर ओवर की चौथी बॉल पर अर्शदीप ने शनाका को गेंद फेंकी। इस बाल पर कोई रन नहीं हुआ और अर्शदीप की अपील पर शनाका को अंपायर ने कैच आउट दे दिया। श्रीलंका ने इसका रिव्यू लिया। इस बीच, सैमसन ने अंडर-आर्म फ्लिक के साथ डायरेक्ट-हिट करके स्टंप्स गिरा दिए।

यहां शनाका रन आउट हो गए। लेकिन अंपायर ने पहले ही उन्हें कैच आउट दे दिया था और गेंद डेड हो चुकी थी, इसलिए शनाका रन आउट नहीं हुए। अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्पष्ट कर दिया कि पहला निर्णय हमेशा मान्य रहता है और गेंद डेड होने की वजह से शनाका को रन आउट नहीं दिया जा सकता।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा कोहली और रिजवान का रिकॉर्ड:एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन, टीम इंडिया सुपर ओवर की चैंपियन

टीम इंडिया ने एशिया कप में जीत का सिलसिला कायम रखा। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की। दुबई स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी इतने ही रन बनाए और मैच टाई हो गया। पूरी खबर

4 फैक्टर्स तय करेंगे भारत-पाकिस्तान फाइनल का रिजल्ट:भारत के ओपनर्स और पाकिस्तान के पेस गेंदबाज हो सकते हैं गेम चेंजर्स​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया था। दोनों मैच दुबई में खेले गए, अब फाइनल भी दुबई में ही रविवार को होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट