नारनौल के नाबालिग लड़के का किडनेप कर ले गई महिला:  बेंगलुरु की रहने वाली, दूसरे समुदाय की, ऑनलाइन गेम से हुई दोस्ती – Narnaul News

नारनौल के नाबालिग लड़के का किडनेप कर ले गई महिला: बेंगलुरु की रहने वाली, दूसरे समुदाय की, ऑनलाइन गेम से हुई दोस्ती – Narnaul News


नारनौल के इस लड़के को किडनेप कर ले गई महिला

हरियाणा के नारनौल से ऑनलाइन गेम साथ खेलकर बेंगलुरु की शादीशुदा लड़की एक 15 साल के लड़के को बहला फुसलाकर उसका किडनेप कर ले गई। लड़की दूसरे समुदाय की बताई जा रही है। इस बारे में नाबालिग लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज

.

शहर के मोहल्ला श्याम कॉलोनी गली नंबर 5 निवासी नरेश कुमार सैनी ने थाना शहर में शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र पंकज सैनी 26 नवंबर को दोपहर से घर से लापता है। परिजनों का आरोप है कि बेंगलुरु निवासी युवती सुमेया ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है।

नारनौल का शहर थाना

पहले भी कर चुकी कोशिश

शिकायतकर्ता नरेश कुमार ने कहा कि सुमेया पहले भी उनके बेटे को बहलाने और अपने साथ ले जाने की कोशिश कर चुकी है। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व वह बेंगलुरु से नारनौल आई थी। नारनौल आने के बाद उसने उसके पुत्र को सुभाष पार्क में बुलाया था।

सुभाष पार्क में बैठे थे दोनों

किसी ने उनको बताया था कि उनका बेटा सुभाष पार्क में एक महिला के साथ बैठा है। जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वह सुमेया नामक महिला के साथ बैठा था। सुमेया बेंगलुरु की रहने वाली है। जब उन्हाेंने सुमेया से पूछा कि वह उसके बेटे के साथ क्यों बैठी है तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है तथा बेंगलुरु से वह उससे मिलने आई है।

नारनौल का सुभाष पार्क। इस पार्क में नाबालिग से मिलने आई थी महिला

नारनौल का सुभाष पार्क। इस पार्क में नाबालिग से मिलने आई थी महिला

कर्नाटक से ले गए थे परिजन

इस पर उन्होंने पुलिस को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तथा नाबालिग लड़के के साथ बैठने पर उसको थाने ले गई। थाने में पूछताछ करने पर महिला ने बताया था कि लड़के की उससे फायर फिवर नामक आनलाइन गेम से दोस्ती हुई है। जिसके बाद वह उससे मिलने के लिए ही आई है। इस पर कर्नाटक से महिला के परिजन बुलाकर उसको परिजनों के हवाले कर दिया था।

दूसरे समुदाय की है महिला

लड़के के पिता ने बताया कि सुमेया दूसरे समुदाय की है तथा वह उनको कह रही थी कि लड़का उनके परिजनों से ज्यादा उसकी बात मानता है। जो वह कहेगी लड़का वही करेगा। वहीं वह उनको चैलेंज देकर गई थी कि एक माह में वह लड़के को अपने साथ ले जाएगी तथा लड़का उसके साथ ही रहेगा।

सातवीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई

लड़के के पिता ने बताया कि लड़का थोड़ा सा मंदबुद्धी है तथा उसने सातवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह मोबाइल का शोकिन है तथा दिनभर मोबाइल पर ही गेम खेलता रहता है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट