प्राइवेट स्कूल टीचर की हत्या, बॉडी हिलाकर मौत कन्फर्म किया:  स्कूल से भाई संग लौट रही थी; बड़ी बहन बोली-अफेयर को लेकर पंचायत भी हुई थी – Muzaffarpur News

प्राइवेट स्कूल टीचर की हत्या, बॉडी हिलाकर मौत कन्फर्म किया: स्कूल से भाई संग लौट रही थी; बड़ी बहन बोली-अफेयर को लेकर पंचायत भी हुई थी – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की तीन मंगलवार को को गोली मारकर सरेराह हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कोमल(21) के रूप में हुई। कोमल की बड़ी बहन का कहना है कि, पापा और भाई बाहर से आएंगे तो हम लोग उन्हें क्या जवाब देंगे?

.

वारदात को बाइक सवार बदमाश ने अंजाम दिया था। वारदात के दौरान कोमल का छोटा भाई आदित्य उसके साथ मौजूद था।

कोमल को किसने और क्यों गोली मारी, क्या वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था या फिर कोई पुराना विवाद था। गांव के लोगों ने हत्याकांड को लेकर क्या कहा, कोमल के परिवार वालों का क्या कहना है, इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए दैनिक भास्कर रिपोर्टर कोमल के घर पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

वारदात के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग करती कोमल की मां और अन्य परिजन।

दीदी को नकाब लगाए बदमाश ने गोली मारी

वारदात के दौरान कोमल को स्कूल से लेकर आ रहे उसके छोटे भाई आदित्य ने बताया कि मैं दीदी को लेकर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान घटनास्थल पर पहले से खड़े एक बाइक सवार ने मुझे रुकने का इशारा किया। बाइक सवार का चेहरा ढंका था। मैं बाइक सवार को नहीं जानता था। लेकिन फिर भी मैंने बाइक रोका।

जब उससे रोके जाने का कारण पूछा तो वो कुछ नहीं बोला। इसके बाद मैंने रास्ते से हटने के लिए कहा, लेकिन आरोपी वहां से नहीं हटा। फिर मैं गुस्से में आसपास से डंडा लेने चला गया। मैं जैसे आगे ही आगे बढ़ा, गोली चलने की आवाज आई।

आदित्य ने बताया कि जैसे ही पीछे मुड़ा, दूसरी गोली चली और मेरी बहन जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने उसे पैर से हिला-डुलाकर देखा, उसे जब लगा कि कोमल की मौत हो चुकी है, तो आरोपी ने तीसरी गोली चलाई। चूंकि मैं थोड़ी दूरी पर था, इसलिए मैं आरोपी तक नहीं पहुंच पाया और वो भाग निकला।

अब जानिए कोमल के चचेरे भाई ने घटना को लेकर क्या बताया?

कोमल के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि, मेरी चाची के छोटे बेटे ने मुझे कॉल कर बताया कि दीदी को तीन गोली मारी है। मैं किसी तरह दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचा। मैंने किसी तरह पुलिस के साथ मिलकर कोमल को अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद जानकारी देते मृतका कोमल का छोटा भाई।

घटना के बाद जानकारी देते मृतका कोमल का छोटा भाई।

चाचा का बेटा और उसके साथ एक और बच्चा था। पहले दो गोली कोमल को मारी, फिर जब कोमल जमीन पर गिर गई तो उसे तीसरी गोली मारी। अगर मेरा चचेरा भाई सामने आता तो उसे भी गोली मार देते। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि कोमल की मौत हो चुकी है। कोमल कन्हौली मोड़ पर कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाती थी। वो घटना के दौरान पढ़ा कर कोचिंग से लौट रही थी। जब कोचिंग से कोमल निकली तो बड़ी दीदी को कॉल किया। फिर बड़ी दीदी ने मुझे कहा कि तुम कोमल को रिसीव कर लो।

आरोपी को पता था कि कोचिंग से कोमल निकल चुकी है। वो कुछ दूर तक पैदल चली, लेकिन जब छोटा भाई बाइक से पहुंचा और कोमल को बैठाकर घर आने लगा तो आरोपी घटनास्थल पर अपनी बाइक लगाकर खड़ा हो गया। जब कोमल को लेकर छोटा भाई घटनास्थल के पास पहुंचा तो आरोपी ने उसकी बाइक को रोका और थोड़ी देर बाद वारदात को अंजाम दे दिया।

3 साल पुराना मामला, प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत हुई थी

कोमल की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि तीन साल पुराना मामला था। गांव का ही एक बिट्टू नाम का लड़का है। कंचन जब स्कूल से आती थी, तब बिट्टू उसके रास्ते में खड़ा हो जाता, उसे देखकर मुस्कुराता था।

दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन कुछ ऐसी बात हुई कि मामला पंचायत तक पहुंच गया। इसके बाद कोमल कुछ दिनों तक स्कूल नहीं गई। उधर, बिट्टू नाम के लड़के को उसके घरवालों ने कहीं बाहर भेज दिया।

वारदात के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़।

वारदात के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़।

हालांकि, जब इस बारे में गांव के लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि बिट्टू कुछ दिनों पहले ही गांव आया था। उसकी एक बार फिर से कोमल से बातचीत होने लगी थी। गांव के लोगों ने कैमरे पर न आने और नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोमल खुले विचारों वाली थी। वो हर किसी से बातचीत करती थी। अब वारदात को किसने अंजाम दिया और क्यों दिया, ये तो पुलिस ही बता पाएगी।

जिस बिट्टू का जिक्र हुआ, उससे पुलिस ने पूछताछ की, फिर छोड़ा

जानकारी के मुताबिक, कोमल की बड़ी बहन कंचन ने जिस बिट्टू का जिक्र किया, पुलिस ने वारदात के बाद देर रात उसे हिरासत में लिया था, लेकिन जब पूछताछ में कुछ संदिग्ध नहीं लगा तो उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और आसपास के करीब 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है, लेकिन हमलावर के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। मृतका कोमल के घरवाले ही कुछ छिपा रहे हैं, जिससे पुलिस को हमलावर तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।

कोमल को अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोमल को अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कोमल की शादी तय हो गई थी, इस एंगल पर भी जांच जारी

कोमल की शादी तय हो गई थी, इस एंगल से भी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। मृतका के पिता कैलाश चौधरी दिल्ली में जबकि बड़ा भाई हैदराबाद में किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लिहाजा कोमल घर के पास ही एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी। घर में कोमल अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी।

मुसहरी थाना के SHO सुबोध कुमार मेहता के मुताबिक, मृतका कोमल और उसके परिवार के लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। अब तक कुछ सबूत नहीं मिल पाया है। ऐसा लग रहा है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं। प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है। जांच पड़ताल जारी है।

—————–

ये खबर भी पढ़ें

मां के अफेयर में हुई बेटे-पति की हत्या:आरा में 45 साल की महिला के प्यार में 4 लाख में शूटर हायर कर कराया डबल मर्डर

भोजपुर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिठाई दुकानदार प्रमोद महतो (45) और उनके बेटे प्रियांशु कुमार(20) की 1 नवंबर को हत्या हुई थी। मर्डर के 4 दिन बाद पुलिस ने मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान नवादा इलाके के बहीरो निवासी द्वारिका शर्मा और गजरागंज ओपी के कारीसाथ गांव निवासी सूरज कुमार सिंह के तौर पर हुई है। 2 मोबाइल बरामद हुआ है। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पूरी खबर पढ़ें



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट