सागर में कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत:  3 साल की बेटी गिरी, उसे बचाने 8 माह की गर्भवती मां ने लगाई थी छलांग – Sagar News

सागर में कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत: 3 साल की बेटी गिरी, उसे बचाने 8 माह की गर्भवती मां ने लगाई थी छलांग – Sagar News



मृतका मां विनीता और बेटी दुर्गा आदिवासी।

सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुवां में कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अनुमान है कि घटना तब हुई जब 3 साल की बेटी दुर्गा आदिवासी का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए मां विनीता (28) पति रूपसिंह आद

.

घटना के समय घर पर कोई नहीं था। शाम को विनीता की सास सूरज रानी मवेशी चराने के बाद घर लौटी तो बहू और नातिन नहीं दिखाई दी। उन्होंने आसपास खोजबीन की और कुएं के पास जाकर दोनों के शव उतराते देखे। तुरंत गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी गई।

शाम करीब 5 बजे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवरी अस्पताल भेजा। देवरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

मृतका का पति मक्का की रखवाली करने गया था मृतका का पति रूपसिंह आदिवासी गांव से करीब 10 किमी दूर स्थित ग्राम डुंगरिया में मक्का की रखवाली का काम करता है। वह मक्का की रखवाली करने के लिए खेत गया था। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। वहीं सास सूरजरानी आदिवासी मवेशी चराने के लिए गई थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। जब सास घर लौटी तो घटना सामने आई।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट