इंदौर में चलती बस में छेड़छाड़, नेशनल शूटर से बैडटच:  खिलाड़ी ने कंडक्टर और ड्राइवर को पीटा; पैसेंजर बोले- दोनों नशे में थे – Indore News

इंदौर में चलती बस में छेड़छाड़, नेशनल शूटर से बैडटच: खिलाड़ी ने कंडक्टर और ड्राइवर को पीटा; पैसेंजर बोले- दोनों नशे में थे – Indore News


इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ की गई। पुणे की शूटर जब बस में चढ़ रही थी, कंडक्टर ने उसे बैड टच किया। इस पर उसने आपत्ति जताई। ड्राइवर-कंडक्टर ने बदतमीजी की तो लेडी शूटर ने दोनों की पिटाई कर दी।

.

इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर नशे में थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार का है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 30 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी शूटिंग कंपटीशन के लिए इंदौर आई थी। वह रविवार रात वर्मा ट्रैवल्स की बस से पुणे लौट रही थी।

थाने नहीं पहुंचे बस संचालक हंगामे के चलते सभी यात्री बस से उतर गए। उन्होंने ट्रैवल्स ऑफिस में कॉल किए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस रातभर सड़क पर ही खड़ी रही। इसके बाद ट्रैवल्स संचालकों से बात कर सोमवार सुबह 4 बजे नया ड्राइवर भेजा गया, तब जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो सकी।

महिला खिलाड़ी ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद मामले में एफआईआर की जाएगी। पुलिस ने बस संचालकों से संपर्क किया, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे।

मामले की जांच कर रहीं एसआई शिल्पा पाटीदार ने बताया कि घटना की पुष्टि हुई है। पीड़िता पुणे की रहने वाली है। वह लौट गई है। आगे की प्रोसेस के लिए सीनियर अफसरों से चर्चा की जा रही है।

दूसरे ट्रेवल्स संचालक को लगाया था फोन इंदौर के एक ट्रेवल्स संचालक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि रविवार देर रात भोपाल से इंदौर और यहां से पुणे जाने वाली बस में घटना हुई थी। रात 2 बजे ड्राइवर के लिए थाना प्रभारी ने उन्हें भी कॉल किया था, लेकिन उनके पास व्यवस्था नहीं थी, इसलिए वे मदद नहीं कर पाए।

डीसीपी बोले- मामले को फॉलो कर रहे एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा- खिलाड़ी पुणे की रहने वाली है। नेशनल गेम्स के लिए भोपाल आई थी। बस से पुणे लौट रही थी। ड्राइवर-कंडक्टर ने बेड टच किया। बस इंदौर पहुंची तो राजेंद्र नगर थाना के पास चेकिंग चल रही थी।

जैसे ही युवती को थाना दिखा, उसने कंप्लेंट करने की बात कही। ऐसे में ड्राइवर-कंडक्टर और क्लीनर वहां से भाग गए। पुलिस लगातार मामले को फॉलो कर रही है।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना हाल ही में हंस ट्रैवल्स की बस में भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। 6 नवंबर को मुंबई-इंदौर रूट की एक बस में युवती के साथ यात्री ने आपत्तिजनक हरकतें की थीं। आरोप है कि ड्राइवर और क्लीनर ने आरोपी को रोकने के बजाय उसका साथ दिया।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर मामले को बड़वानी ट्रांसफर किया था।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से भी हुई थी छेड़छाड़ इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। 25 अक्टूबर को दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे द नेबरहुड की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने बाइक सवार आरोपी अकील उनका पीछा करने लगा। उसने एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला।

घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर अकील की तलाश शुरू की थी और उसे पकड़ लिया था। वह अभी जेल में है।

ये खबर भी पढ़ें…

बेटी के साथ आधी रात को बस में अश्लील हरकतें, 150 किमी कार दौड़ाकर पहुंची मां

मुंबई से इंदौर लौट रही एक युवती के साथ बस में अश्लील हरकतें की गईं। बस में सवार यात्रियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाया गया। युवती ने आधी रात को मां को फोन किया तो उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस की और तुरंत कार से सेंधवा के लिए रवाना हुईं और दो आरोपियों को गिरफ्तार कराया। पढे़ं पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट