परबत्ता में विकास कार्यों की सौगात:  विधायक संजीव कुमार ने कई योजनाओं का उद्धघाटन, ग्रामीणों ने आभार जताया – Khagaria News

परबत्ता में विकास कार्यों की सौगात: विधायक संजीव कुमार ने कई योजनाओं का उद्धघाटन, ग्रामीणों ने आभार जताया – Khagaria News



कई योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास

खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है। विधायक डॉ. संजीव कुमार ने बुधवार को विधायक मद से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

.

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी लगार बाँध से इंग्लिश लगार तक जाने वाली सड़क के शिलान्यास से हुई। इसके साथ ही भरसों ग्राम के बनकट्टा से दियारा तक सड़क का भी शिलान्यास किया गया। यह सड़क क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

विधायक ने अकहा गाँव में चबूतरे का उद्घाटन किया। सुमेरी टोला में कला मंच का लोकार्पण भी किया गया। तेलिया बथान ग्राम में यात्री शेड का उद्घाटन हुआ। साथ ही सत्संग मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य भी पूरा किया गया।

डॉ. कुमार ने कहा कि उन्होंने जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र का विकास और हर वर्ग की भलाई है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक का स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट