नवरात्र में 2.53 लाख श्रद्धालु कर चुके माता दर्शन:  पंचकूला में मुख्य मेला आज व कल, चोला अर्पण के लिए ऑनलाइन बुकिंग – Panchkula News

नवरात्र में 2.53 लाख श्रद्धालु कर चुके माता दर्शन: पंचकूला में मुख्य मेला आज व कल, चोला अर्पण के लिए ऑनलाइन बुकिंग – Panchkula News


पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर के बाहर कतार में लगे श्रद्धालु।

अश्विन नवरात्र के दौरान पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर में मुख्य मेला आज से शुरू हो गया है। माता के दर्शनों को 7 दिन में 2.53 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं। पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं

.

पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर में अश्विन नवरात्र के पहले दिन सीएम नायब सिंह सैनी माता दर्शन के लिए पहुंचे थे। उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व दूसरे नेता भी माता के दर्शन कर चुके हैं। 7 दिन से चले रहे नवरात्र मेले के दौरान दूर दराज से लोग माता के दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। प्रशासन के द्वारा भी दर्शन व मेले के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

पंचकूला माता मनसा देवी मंदिर में पूजा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली।

सुगम दर्शन व विशेष दर्शन सुविधा उपलब्ध

माता मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रुद्धालुओं के लिए बोर्ड की ओर से सुगम व विशेष दर्शनों की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई गई है। सुगम दर्शन के लिए 100 रुपए व विशेष दर्शन के लिए 500 रुपए का टोकन श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है।

चोला अर्पित करने को ऑनलाइन बुकिंग

माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मंदिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर , कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये आनलाइ बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

2 से शुरू होगी बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को 5 अक्तूबर से 19 नवंबर 2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 2 अक्तूबर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वेबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट