बांका में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:  परिजन ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप, दहेज-संतान के लिए करते थे प्रताड़ित – Banka News

बांका में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: परिजन ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप, दहेज-संतान के लिए करते थे प्रताड़ित – Banka News


बांका के रजौन थाना क्षेत्र के भुसिया गांव में मंगलवार की संध्या 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र निवासी श्याम फल दास की बेटी दुर्गी कुमारी के रूप में हुई है। उसकी शादी वर्ष 2022 में भुसि

.

मृतका के पिता श्याम फल दास ने बताया कि शादी के समय दहेज के रूप में सामान और नगद राशि दी गई थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज और संतान को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि संतान न होने पर ससुराल वाले दुर्गी से मारपीट करते थे।

दुर्गी ने कई बार फोन पर अपने मायके वालों को मारपीट और प्रताड़ना की जानकारी दी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले एक लाख रुपए की अतिरिक्त मांग को लेकर भी लगातार दबाव बना रहे थे।

मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजन ने बेड पर देखा शव

परिजनों के अनुसार,शाम में दामाद संतोष हरिजन ने फोन कर बताया कि दुर्गी की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वह कोई हलचल नहीं कर रही है। सूचना मिलने पर मायके वाले तुरंत भुसिया गांव पहुंचे, जहां दुर्गी को कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पाया गया।

घटनास्थल पर दामाद संतोष हरिजन मौजूद था, लेकिन घर के अन्य सभी ससुराल वाले फरार थे। उन्होंने भी मौत के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कई साक्ष्य जुटाए।

ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

मृतका के परिजनों ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि दहेज और संतान को लेकर उनकी बेटी की हत्या ससुरालवालों द्वारा की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है। घटना के बाद मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट