फतेहाबाद में मार्केट कमेटी चेयरमैन आज संभालेंगे कार्यभार:  शपथ ग्रहण समारोह में होगा शक्ति प्रदर्शन;दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद – Fatehabad (Haryana) News

फतेहाबाद में मार्केट कमेटी चेयरमैन आज संभालेंगे कार्यभार: शपथ ग्रहण समारोह में होगा शक्ति प्रदर्शन;दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद – Fatehabad (Haryana) News



फतेहाबाद और भट्‌टू मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन आज (गुरुवार) को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभालेंगे। पहले फतेहाबाद मार्केट कमेटी कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद भट्‌टू मार्केट कमेटी कार्यालय में कार्यक्रम तय किया

.

इन शपथ ग्रहण समारोह के जरिए दोनों चेयरमैन अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इन कार्यक्रमों में पूर्व विधायक दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा भी शिरकत करेंगे।

फतेहाबाद में दुड़ाराम समर्थक चेयरमैन व दुग्गल समर्थक वाइस चेयरमैन

बता दें कि, पिछले दिनों ही प्रदेश सरकार ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और मेंबर्स की लिस्ट जारी की थी। फतेहाबाद मार्केट कमेटी का चेयरमैन दुड़ाराम समर्थक जगदीश जाखड़ जबकि वाइस चेयरमैन पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल समर्थक इंद्र गावड़ी को बनाया गया था।

वहीं, भट्‌टू में संगठन में लंबे समय से काम कर रहे प्रदीप मांडन को चेयरमैन और संजय सिंगला को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। पहले लिस्ट में योगराज शर्मा को वाइस चेयरमैन घोषित किया गया था। मगर योगराज शर्मा ने वाइस चेयरमैन पद लेने से इनकार कर दिया था।

किसानों की समस्याओं कर सकेंगे समाधान

चेयरमैनों की नियुक्ति को एक महीने से अधिक का समय हो चुका है। मगर कार्यभार नहीं संभालने के चलते कामकाज शुरू नहीं किया जा सका था। अब शपथ ग्रहण होने के साथ ही मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और मेंबर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए काम कर सकेंगे।

खास, कर मार्केटिंग बोर्ड से संबंधित कार्यों को अमलीजामा पहना सकेंगे। मार्केटिंग बोर्ड अनाज मंडियों, खरीद केंद्रों के रखरखाव से लेकर गांवों में सड़कों के निर्माण तक के कार्य करता है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट