लुधियाना के संगला शिवाला के महंत नारायण पुरी का देहावसान:  हीरो हार्ट सेंटर में ली अंतिम सांस, सोमवार को एक बजे लेंगे समाधि – Ludhiana News

लुधियाना के संगला शिवाला के महंत नारायण पुरी का देहावसान: हीरो हार्ट सेंटर में ली अंतिम सांस, सोमवार को एक बजे लेंगे समाधि – Ludhiana News



लुधियाना के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर संगला शिवाला के महंत नारायण पुरी का देवलोक गमन हो गया है। वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और रविवार को उन्होंने डीएमसी हीरो हार्ट सेंटर में देर रात अंतिम सांस ली। महंत नारायण पुरी आजीवन संगला शिवाला में मुख्य स

.

महंत नारायण पुरी कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे फिर भी वो संगला शिवाला में सेवा करते रहे। उनके बेटे महंत दिनेश पुरी ने बताया कि सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें डीएमसी हीरो हार्ट में ले गए। जहां उन्होंने देर रात अपने प्राण त्याग दिए। महंत नारायण पुरी की पार्थिव देह को संगला शिवाला में ही सोमवार दोपहर एक बजे समाधि दी जाएगी।

हिंदू समाज के पथ प्रदर्शक माने जाते थे महंत नारायण पुरी

लुधियाना में महंत नारायण पुरी सनातन धर्म के बड़े प्रचारक व पथ प्रदर्शक माने जाते रहे हैं। हिंदू समाज पर आने वाली हर आपत्ति में महंत नारायण पुरी हमेशा आगे रहते थे। शहर की जितनी भी हिंदू धर्म से जुड़ी संस्थाएं हैं सभी महंत नारायण पुरी को पथ प्रदर्शक मानती थी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट