मधुबनी विधायक को शिक्षकों ने सम्मानित किया:  कई समस्याओं लेकर हुई चर्चा, माधव आनंद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया – Madhubani News

मधुबनी विधायक को शिक्षकों ने सम्मानित किया: कई समस्याओं लेकर हुई चर्चा, माधव आनंद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया – Madhubani News



शिक्षक के साथ विधायक माधव आनंद।

मधुबनी में शनिवार शाम सर्किट हाउस में कार्यरत नियमित शिक्षक समन्वय समिति ने नव निर्वाचित विधायक माधव आनंद का स्वागत और सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विधायक को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

.

शिक्षकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें शिक्षाविद और युवा विधायक माधव आनंद से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विधायक सभी कोटि के शिक्षकों की समस्याओं और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए पहल करेंगे।

विधायक माधव आनंद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान करना और समाज में उनका उचित सम्मान सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में समन्वयक काशी नारायण मिश्र, अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सचिव सतीश कुमार सिंह, वरीय उप सचिव नवनीत कुमार, कोषाध्यक्ष मो मुस्लिम, उपाध्यक्ष संजय पासवान, मनोज मंडल, पंकज चौधरी और मुज्जफर हसन मौजूद थे। टीआरई अध्यापक समूह से शुभम कुमार और आदित्य प्रकाश यादव, तथा प्रधान शिक्षक समूह से लाल बाबू नायक और मो मोइनिद्दीन ने भी भाग लिया।

इसके अतिरिक्त, समिति के शिक्षक विनोद कुमार साहू, कन्हैया मिश्रा, राजेश रंजन, राजीव चौधरी, धीरज ठाकुर, सुधाकर सिंह, संजय श्रीवास्तव, छोटे प्रसाद यादव, संजय मिश्रा, रमेश कुमार, बिमल बिहारी दत्त और नलिन ठाकुर सहित 50 से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट