नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का कमरा विवाद:  तीसरी मंजिल के कमरे से नाराज भरत कश्यप मेन गेट पर बैठेंगे, मेयर बोलीं- सेवा भावना जरूरी – Bilaspur (Chhattisgarh) News

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का कमरा विवाद: तीसरी मंजिल के कमरे से नाराज भरत कश्यप मेन गेट पर बैठेंगे, मेयर बोलीं- सेवा भावना जरूरी – Bilaspur (Chhattisgarh) News



बिलासपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप को तीसरी मंजिल पर कक्ष दिया गया है। इससे असंतुष्ट कश्यप ने विकास भवन के मेन गेट पर दरी बिछाकर बैठने की चेतावनी दी है।

.

भरत कश्यप का कहना है कि जनता से सीधे संवाद के लिए ग्राउंड फ्लोर पर कक्ष जरूरी है। उन्होंने तीसरी मंजिल वाले कक्ष को अस्वीकार कर दिया है। उनका तर्क है कि वृद्ध, महिलाएं और दिव्यांग लोग तीसरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। अगर ग्राउंड फ्लोर पर जगह नहीं है, तो वे पार्किंग में भी कुर्सी-टेबल लगाकर जनता की समस्याएं सुन लेंगे।

मेयर ने कही ये बातें

मेयर पूजा विधानी ने इस विवाद पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए भावना जरूरी है, जगह नहीं। उनके अनुसार, सेवा का जज्बा हो तो कक्ष की मंजिल बाधा नहीं बनती। मेयर ने बताया कि निगम ने अपनी क्षमता के अनुसार कक्ष आवंटित किया है।

निगम कर्मचारियों और पार्षदों में इस मुद्दे पर मतभेद है। कुछ इसे पद की प्रतिष्ठा का मामला मान रहे हैं। वहीं कुछ नेता प्रतिपक्ष की मांग को जनहित में उचित बता रहे हैं। निगम की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट