कोटा में निजी हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी:  चाबी लगाकर लॉक खोला, दिन दहाड़े चंद मिनट में लेकर फरार हुआ – Kota News

कोटा में निजी हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी: चाबी लगाकर लॉक खोला, दिन दहाड़े चंद मिनट में लेकर फरार हुआ – Kota News



कोटा में निजी हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी।

कोटा में झालावाड़ रोड़ स्थित निजी हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें एक बदमाश दिन दहाड़े चाबी लगाकर लॉक खोलकर बाइक को ले जाता नजर आया है।

.

पीड़ित मनोज गुर्जर ने बताया कि उसके पिता सियाराम गुर्जर हार्ट पेशेंट है। उनकी बायपास सर्जरी होनी है। तबियत बिगड़ने पर उन्हें निजी हॉस्पिटल लाए। दोपहर 2 बजे करीब बाइक हॉस्पिटल के सामने खड़ी की थी। शाम 6 बजे देखा तो बाइक गायब थी। आसपास तलाश किया तो बाइक नहीं मिली। फिर सीसीटीवी फुटेज चैक किए। दोपहर 3.50 पर अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले जाता हुआ नजर आया। उसने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। बदमाश ने जिस वक्त बाइक चुराई उस वक्त वहां अन्य लोग भी खड़े थे। उसने बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक 2017-18 मॉडल की थी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट