सुल्तानगंज में कांवरिया की मौत, मिली लाश:  मन्नत पूरी होने पर देवघर जा रहे थे, रास्ते से हो गए थे लापता – Bhagalpur News

सुल्तानगंज में कांवरिया की मौत, मिली लाश: मन्नत पूरी होने पर देवघर जा रहे थे, रास्ते से हो गए थे लापता – Bhagalpur News



भागलपुर के सुल्तानगंज अपर रोड से पुलिस ने एक कांवरिया का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी फतेहपुर निवासी 45 वर्षीय तिलदेव मंडल के रूप में हुई है।

.

तिलदेव रविवार सुबह 5 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ तीन बसों में देवघर जाने के लिए निकले थे। उनके बेटे का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था। पैर ठीक होने की मन्नत बाबा भोलेनाथ से मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद वे बाबाधाम जा रहे थे।

उनके साथ आए सभी लोग देवघर पहुंच गए। सभी ने सोचा कि तिलदेव किसी बस में सवार हो गए होंगे। देवघर पहुंचने पर फोन आया कि वे नहीं पहुंचे हैं। शाम 4 बजे सुल्तानगंज थाना से सूचना मिली कि तिलदेव की मौत हो गई है।

बीमारी से मौत की आशंका

112 पुलिस को सूचना मिली थी कि अपर रोड अपोलो अस्पताल के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मृत पाया। उनके पास मौजूद मोबाइल से परिजनों को सूचित किया गया। पत्नी पिंकी देवी और भाई पंकज कुमार ने पहुंचकर शव की पहचान की।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। प्रारंभिक जांच में बीमारी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट