- Hindi News
- Career
- Electronics Corporation Of India Recruits For 160 Posts; WBPDCL Has 209 Vacancies, Clashes In DUDU Elections
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 160 पदों पर भर्ती की और WBPDCL में 209 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी Google और PayPal के समझौते की। टॉप स्टोरी में बात DUSU इलेक्शन में झड़प की।
करेंट अफेयर्स
1. बांग्लादेश चुनाव आयोग ने शेख हसीना का वोटर आईडी लॉक किया
बांग्लादेश के चुनाव आयोग (EC) ने 17 सितंबर को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के वोटर आईडी को लॉक कर दिया है। अब वो अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनावों में वोट नहीं दे पाएंगी।

हसीना अब मतदान नहीं कर सकेंगी।
- चुनाव आयोग के सचिव अख्तर अहमद ने ढाका में निर्वाचन भवन में अपने कार्यालय में इसकी जानकारी दी।
- 5 अगस्त, 2024 को छात्रों के प्रदर्शन के बाद हसीना की अवामी लीग सरकार गिरा दी गई थी।
- इसके बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के एडवाइजर के तौर पर कार्यभार संभाला था।
2. पाकिस्तान और सऊदी अरब ने रक्षा समझौता किया
पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार 17 सितंबर को एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत किसी भी एक देश पर किया गया हमला दूसरे देश पर हमले के बराबर माना जाएगा।

अल-यामामा पैलेस में क्राउन प्रिंस सलमान ने शहबाज का स्वागत किया।
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की रियाद की राजकीय यात्रा के दौरान ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते’ पर हस्ताक्षर किए गए।
3. Google और PayPal ने समझौता किया
Google और PayPal ने अपने यूजर्स के लिए AI शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक पार्टनरशिप की है। PayPal-ब्रांडेड चेकआउट, हाइपरवॉलेट और पेआउट जैसे फीचर अब Google प्रोडक्ट के साथ मर्ज किए जाएंगे।

paypal प्रो सब्सक्रिप्शन के 12 महीने की टेस्टिंग के जरिए नए AI-ऑपरेटिव ब्राउजर शुरू करेगा।
- PayPal, Google क्लाउड और Google Play जैसे प्रॉडक्ट्स से पेमेंट शुरू करेगा।
टॉप जॉब्स
1. WBPDCL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम (WBPDCL) ने ओवरमैन और माइनिंग सिरदार के 209 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार WBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट wbpdcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

2. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भर्ती
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के 160 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव यानी DUSU इलेक्शन के लिए आज मतदान हुए। इस बीच NSUI और ABVP में झड़प की खबरें भी सामने आई।

वोटों की गिनती और नतीजे 19 सितंबर को जारी होंगे।
किरोड़ीमल कॉलेज में NSUI और ABVP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ABVP ने आरोप लगाया कि DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में घुसे और छात्रा के साथ मारपीट की। दूसरी तरफ NSUI ने ABVP पर धांधली और वोट की हेराफेरी का आरोप लगाया।
2. राजस्थान में फोर्थ ग्रेड भर्ती में शामिल होने वाले 75% अभ्यर्थी ओवर क्वालिफाइड
राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक 6 पारी में आयोजित होगी। 53,749 भर्तियों के लिए 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है।
इसके लिए जरूरी योग्यता 10वीं पास थी, जबकि अधिकांश स्टूडेंट्स मास्टर्स डिग्री होल्डर्स हैं। RSSB अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि ऐसा राज्य में सरकारी नौकरी की चाहत के चलते है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...