लक्की पटियाल के 2 गुर्गे मुंबई से गिरफ्तार:  जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई, पोजेवाल मर्डर केस में शामिल, अमेरिका बैठे कन्नू से कनेक्शन – Jalandhar News

लक्की पटियाल के 2 गुर्गे मुंबई से गिरफ्तार: जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई, पोजेवाल मर्डर केस में शामिल, अमेरिका बैठे कन्नू से कनेक्शन – Jalandhar News


पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुंबई से खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी।

.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या की थी।

अमेरिका में बैठे कन्नू से सीधा कनेक्शन जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने यह हत्या अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की। पुलिस के मुताबिक हाल की दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है।

पुलिस ने इस मामले में पोजेवाल नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कौन है लक्की पटियाल, पढ़ें लक्की पटियाल पंजाब के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में गिना जाता है और वह दविंदर बंबीहा गैंग का अहम सदस्य है। इस गैंग का नाम पंजाब में कई हत्याओं, फिरौती और सुपारी किलिंग से जुड़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, लक्की पटियाल इस समय यूरोप के आर्मेनिया में छिपा हुआ है और वहीं से गैंग की गतिविधियों को ऑपरेट करता है। उस पर पंजाब पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की कड़ी नजर है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट