मुड़मा से इटकी-ब्राम्बे व बास्की-तुतियाम्बे पथ 29 करोड़ से होगा चौड़ा, एनएच-75 से जुड़ेगा – Ranchi News

मुड़मा से इटकी-ब्राम्बे व बास्की-तुतियाम्बे पथ 29 करोड़ से होगा चौड़ा, एनएच-75 से जुड़ेगा – Ranchi News



नेशनल हाईवे (एनएच-75) से इटकी-ब्राम्बे और बास्की -तुतियाम्बे सड़क जुड़ेगी। अब ये सड़क चौड़ी होकर मुख्य सड़क बनेगी। अभी यह ग्रामीण सड़क है और इसकी चौड़ाई 3.5 मीटर है। अब इसकी चौड़ाई बढ़कर 5.5 मीटर हो जाएगी।

.

इसमें कैरिज-वे भी होगा। ग्रामीण कार्य विभाग की स्वामित्व वाली ये सड़कें अब पथ निर्माण विभाग की हो जाएंगी। इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। कुल मिलाकर करीब 10 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा। पथ निर्माण विभाग 29 करोड़ रुपए खर्च कर इसका निर्माण करेगा। दो वित्तीय वर्ष (2025- 2026 एवं 2026-27) में इसका निर्माण पूरा होगा। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने एनओसी दे दी है। निर्माण प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है।

रातू रोड एलिवेटेडेड कॉरिडोर से जुड़ता है एनएच 75

रांची शहर से रातू रोड एलिवेटेडेड रोड एनएच 75 में जुड़ता है। पंडरा से आगे एनएच में मुड़मा से इटकी-ब्राम्बे पथ जुड़ता है। इसी सड़क को बास्की -तुतियाम्बे पथ से जोड़ा जा रहा है।

एनएच 75 से रांची कैसे जुड़ता है

नेशनल हाईवे 75 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर झारखंड के विभिन्न क्षेत्र होते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर तक जाता है। झारखंड में पलामू, लातेहार, चांदवा, कुड़ू होते हुए रांची को जोड़ता है।

क्या होगा फायदा

वर्तमान में ये सड़क जर्जर स्थिति में है। इस पथ के बन जाने से सुरसा, बास्की, टोटम्बी, मुड़मा, पाली से रांची आवागमन सुगम हो जाएगा। साथ ही मुड़मा चौक से हाजी चौक होते हुए रांची मुख्यालय तक आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा। पथ नेटवर्क को सुदृढ़ करने एवं यातायात सुगम बनाने के लिए इस पथ की बड़ी उपयोगिता है। सैकड़ों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

कहां तक बनेगी सड़क

रांची जिले का मुड़मा चौक, जो एनएच 75 से जुड़ता है, इससे इटकी-ब्राम्बे मुख्य पथ होते हुए सुरसा- मसमानो- पाली एवं बास्की-तुतियाम्बे पथों के चौड़ीकरण के साथ मरम्मत होगी। इसमें मुड़मा चौक से प्रारंभ होकर सुरसा, मसमानो होते हुए इटकी-ब्राम्बे मुख्य पथ स्थित पाली तक जाएगी। फिर दूसरी सड़क बास्की से प्रारंभ होकर तुतियाम्बे तक जाएगी।

अभी चौड़ाई है 3.5 मीटर, अब हो जाएगा 5.5 मीटर, दो साल में होगा पूरा



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट