अनंत चतुर्दशी की झांकियों में डीजे पर प्रतिबंध:  धार में झांकी-अखाड़ा पदाधिकारियों के साथ प्रशासन की बैठक; तीन मिनट में पहुंचेगी पुलिस – Dhar News

अनंत चतुर्दशी की झांकियों में डीजे पर प्रतिबंध: धार में झांकी-अखाड़ा पदाधिकारियों के साथ प्रशासन की बैठक; तीन मिनट में पहुंचेगी पुलिस – Dhar News


अनंत चतुर्दशी पर शहर में निकलने वाले चल समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है।

.

इसके अनुसार, रात्रि में निकलने वाली झांकियों में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार केवल लाउडस्पीकर का प्रयोग रात 10 बजे तक ही सीमित डेसिबल में किया जा सकेगा।

झांकी और अखाड़ा समितियों को दिए गए दिशा-निर्देश

धार अनुभाग स्तर की पहली बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई, जिसमें झांकी और अखाड़ा निकालने वाले सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया। बैठक में सीएसपी सुजवाल जग्गा, डीएसपी आनंद तिवारी, थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

गणेश पंडालों में वॉलंटियर अनिवार्य, लगेंगे कैमरे

सीएसपी सुजवाल जग्गा ने कहा कि रात्रि के समय गणेश पंडालों में वालंटियर की उपस्थिति जरूरी है। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

सभी झांकियों के साथ वॉलंटियर की टीम और अग्निशमन यंत्र रहेंगे। साथ ही, प्रत्येक झांकी के साथ पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे। आयोजकों से अपील की गई है कि वे पुलिस को पूरा सहयोग दें।

अखाड़ों में हथियार पर प्रतिबंध, खलीफा को ही छूट

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अखाड़ों में खलीफा के अलावा कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर न चले। यह कदम किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए उठाया गया है। सीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि हुड़दंग या विवाद करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

तीन मिनट में पहुंचेगी पुलिस, छह सेक्टरों में बांटा शहर

6 सितंबर, शनिवार की शाम 7 बजे से झांकियों का कारवां हटवाड़ा चौराहे से शुरू होगा। इस बार कुल 25 झांकियां और अखाड़े चल समारोह में शामिल होंगे।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि सुरक्षा के लिए दो अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की जा रही है। समारोह मार्ग पर छह सेक्टर बनाए गए हैं। पुलिस मोबाइल वाहन, थाना प्रभारी, सीएसपी, एसडीओपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

संकरी गलियों में पुलिस पैदल भ्रमण करेगी, जबकि प्रमुख चौराहों पर बल दोपहर से तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की सूचना पर पुलिस तीन मिनट के भीतर मौके पर पहुंचने के लिए तैयार रहेगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट