मॉडल सुसाइड केस में लिव-इन पार्टनर गुजरात से अरेस्ट:  मध्यप्रेदश की सुखप्रीत सूरत में करती थी मॉडलिंग, ब्रेकअप के बाद आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल

मॉडल सुसाइड केस में लिव-इन पार्टनर गुजरात से अरेस्ट: मध्यप्रेदश की सुखप्रीत सूरत में करती थी मॉडलिंग, ब्रेकअप के बाद आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल


सूरत8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात के सूरत में मॉडल सुखप्रीत कौर सुसाइड मामले में पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर को अरेस्ट किया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली सुखप्रीत कौर (19) ने 2 मई को अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

सुखप्रीत कौर एक साल पहले मॉडलिंग के लिए सूरत आई थी। शुरुआत में वह डिंडोली में रहने वाले महेंद्र राजपूत के साथ लिव-इन में रहती थी। महेंद्र से ब्रेकअप के बाद सूरत के कुंभारिया स्थित सारथी रेजीडेंसी में अपनी फ्रेंड्स के साथ रहने लगी थी।

सुखप्रीत सूरत में साड़ियों के विज्ञापन शूट भी करती थीं।

सुखप्रीत सूरत में साड़ियों के विज्ञापन शूट भी करती थीं।

सूरत के सारथी रेजीडेंसी के इसी फ्लैट में रहती थी सुखप्रीत।

सूरत के सारथी रेजीडेंसी के इसी फ्लैट में रहती थी सुखप्रीत।

पुलिस अधिकारी के नाम लिखी थी शिकायत सुखप्रीत के बैग से पुलिस को एक लेटर मिला था। सुखप्रीत ने यह लेटर सूरत के एसपी के नाम लिखा था, जिसमें सुखप्रीत ने प्रेमी महेंद्र राजपूत की अमानवीय यातनाओं का जिक्र किया था।

सुखप्रीत ने लिखा था कि रिश्ता तोड़ने पर महेंद्र उससे मारपीट कर उनकी निजी तस्वीरों सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी धमकी दे रहा था। एक दिन पहले ही महेंद्र ने अपने फ्लैट में उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा था। उसके हाथों पर ब्लेड से गहरे जख्म भी कर दिए थे।

सारोली पुलिस ने महेंद्र राजपूत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी महेंद्र पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। पिछले चार महीनों से वह देश के अलग-अलग शहरों में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन, बुधवार को सूरत पुलिस उस तक पहुंच गई।

ये खबरें भी पढ़ें…

भोपाल में लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या:शव के पास 2 रात सोया; दोस्त को दो बार बताया- मैंने गर्लफ्रेंड को मार डाला

भोपाल में एक युवक ने लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को चादर में लपेटकर बेड पर रखा। दो रात शव के पास ही सोया।वारदात के बाद युवक नशे की हालत में दोस्त के पास पहुंचा और हत्या करने की बात बताई। पूरी खबर पढ़ें…

CRPF जवान ने लिव-इन पार्टनर ASI की हत्या की:रात को गला घोंटकर मारा; सुबह उसी थाने में किया सरेंडर, जहां प्रेमिका तैनात थी

गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार रात सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने लिव-इन पार्टनर महिला ASI की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उसी थाने में सरेंडर किया, जहां उसकी प्रेमिका तैनात थी। इसी के बाद इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट