लुधियाना में मायके में नवविवाहिता ने फंदा लगाया:  वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा-लकड़ियों का इंतजाम करो, चार महीने पहले हुई थी शादी – Jagraon News

लुधियाना में मायके में नवविवाहिता ने फंदा लगाया: वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा-लकड़ियों का इंतजाम करो, चार महीने पहले हुई थी शादी – Jagraon News



जगराओं के मोहल्ला सूदा में नवविवाहिता ने फंदा लगाया।

लुधियाना में आज यानी मंगलवार को एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड किया। घटना जगराओं के मोहल्ला सूदा की है, जहां नवविवाहिता ने मायके में यह कदम उठाया। मृतका की पहचान इशिका के रूप में हुई। उसकी शादी शास्त्री नगर के एक युवक से चार महीने पहले हुई थी।

.

शादी के बाद से इशिका और उसके पति के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इस कारण वह करीब एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। घटना से पहले इशिका ने मोबाइल पर एक वॉट्सऐप स्टेटस । इसमें उसने सुसाइड का संकेत दिया और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का इंतजाम करने को कहा।

घटना के वक्त पिता गए थे डेयरी घटना के समय इशिका के पिता अपनी दूध की डेयरी पर गए हुए थे। उसकी मां चिंतपूर्णी मंदिर गई थीं। इशिका ने सीढ़ियों की रेलिंग पर चुन्नी से फंदा बनाकर जान दे दी।

थाना सिटी के एसएचओ परविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतका का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि परिवार ने अभी तक मौत का कारण नहीं बताया है। परिवार के बयान मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट