लोकेसन उन्नाव
रिपोर्ट मुकेश कुमार
स्लग – एराभदियार विद्युत उपकेंद्र पूरी तरह जलमग्न
हेडलाइन – उन्नाव ऐरा भदियार विद्युत उपकेंद्र में जलभराव से पुरे क्षेत्र में अंधेरा
•
उन्नाव 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र ऐराभदियार के यार्ड में पूरी तरह से पानी भर गया है ।कंट्रोल रूम के ट्रंच में भी पानी पूरी तरह से भरा हुआ है पानी का स्तर धीरे धीरे लगातार बढ़ रहा है।जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो सम्भवतः बिजली घर की सप्लाई बन्द करनी पड़ सकती है।
1-सिकंदरपुर फीडर के गांव बेनीपुरवा, टेपरा,महानंदपुरवा, कोलवा,बहरौला व अतरी, बंधवा, बिक्रम खेड़ा में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण इन गांवों की लाइन खोल दी गयी है, सप्लाई बाधित है।
2-बेहटा फीडर के चैनपुरवा, धारन खेड़ा गांव में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण इन दो गांव की सप्लाई बाधित है। विद्युत सप्लाई केन्द्र कर्मचारी मिथलेश कुमार नें बताया जल का स्तर बहुत तेज बढ़ रहा जिसके कारण मशीनों में पानी पहुंचने वाला हैं जिसके कारण पॉवर हॉउस की सप्लाई बंद करनी पड़ सकती है