सिरसा में एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर होटल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है। युवक एक साल से लड़की से संपर्क में था। दोनों की आपस में फोन पर बातचीत होती थी। इस बीच युवक ने नाबालिग के साथ गलत करने का वीडियो बना लिया। जिसके जरिए युवक नाबालिग
.
पुलिस के अनुसार, हाल ही में युवक नाबालिग को सिरसा के ही एक होटल में ले गया। वहां पर उसके साथ वीडियो के जरिए गलत काम किया। नाबालिग के मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। इस कारण नाबालिग भी परेशान हो गई।
आखिर तंग आकर नाबालिग ने यह आपबीती अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी। पीएसआई मनितु के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक वैदवाला निवासी को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया।
आरोपी युवक
17 सितंबर को दर्ज किया था केस
डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार, आरोपी निरवैर की उम्र करीब 20 साल है और लड़की की उम्र साढ़े 15 साल है। युवक की शुरू में फोन पर ही बात हुई थी। सिरसा जिले के एक गांव की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर ही उसने फोन पर लड़की से बात शुरू की थी। जब शौषण बढ़ा तो पुलिस तक मामला पहुंचा। इसमें पुलिस ने 17 सितंबर को धारा 65(1), 75(2), 78(2), 308(2) BNS व 4/12 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।