नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नीमका में अपने चाचा के साथ खेतों पर बने मकान पर पैदल–पैदल जा रहे एक 6 साल के किशोर को तेज रफ्तार कार में ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किशोर के जहां हाथ पैर टूट गए,वहीं वह सिर में चोट लगने से वह ब
.
खेतों पर बने मकान पर जा रहे थे चाचा भतीजे
बिछोर थाना पुलिस को दी शिकायत में हैदर अली निवासी नीमका ने बताया कि वह 30 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे अपने भतीजे असजद (6) को लेकर खेतों पर बने मकान पर जा रहा था। जब वह होडल-पुन्हाना रोड पर सड़क किनारे पैदल पैदल चल रहे थे। इतने में ही पुन्हाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने असजद को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह काफी दूर तक उछल गया। इस हादसे में भतीजे के हाथ और पैर टूट गए,वहीं सिर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया। जिसका इलाज अब दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।