कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम आमगांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों भाई सुबह अपने खेत में लगी धान की फसल में दवा छिड़कने के लिए निकले थे। उसी समय एक बिजली के खंभे से तार टूटकर
.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम टीकम रजक (41 वर्ष) और सुरेंद्र रजक (37 वर्ष) हैं। दोनों ग्राम आमगांव, थाना लोहारा के निवासी थे। पुलिस ने दोनों शवों को मर्चुरी भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।