करनाल में पंजाब पुलिस की दबिश का मामला:  रात को 4 से 5 गाड़ियों पहुंची गांव में, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ ने किए CCTV कैमरे चेक – Karnal News

करनाल में पंजाब पुलिस की दबिश का मामला: रात को 4 से 5 गाड़ियों पहुंची गांव में, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ ने किए CCTV कैमरे चेक – Karnal News


गांव डबरी में रात को जांच के लिए पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़।

हरियाणा व पंजाब में AAP एमएलए हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब की सीआईए पुलिस जुटी हुए है। मंगलवार की देर रात पंजाब पुलिस के डीएसपी लेवल तक के अधिकारी डबरी गांव में पहुंचे। उनके साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP विक्रमजीत बराड़ भी नजर आए।

.

पंजाब पुलिस की 5 गाड़ियों में सवार टीमों ने देर रात करीब 11 बजे करनाल जिले गांव डबरी में पहुंची। यहां पहुंचने ही टीम ने गांव के सरपंच को बुलाकर गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए CCTV कैमरों को खंगाला। पूर्व सरपंच लाडी के घर के पास कैमरे चेक करने बाद टीम ने गांव के अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है।

ताकि कोई इनपुट मिल जाए, क्योंकि न तो अभी तक एमएलए का सुराग लगा है और न ही उनके रिश्तेदार जो कि उनके रिश्ते में साडू लगते है गांव के पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी का कुछ पता चल पाया है। उनका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। इसके अलावा करनाल के कैमरों को भी खंगाला गया है।

AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा लोगों से अपील करते हुए।

सरपंच बोले जानकारी नहीं

डबरी गांव के मौजूदा सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात को टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। मैं पुलिस के साथ अंदर नहीं था, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या क्या फुटेज चेक की गई है। अब बड़े बडे अधिकारी पंजाब से आए हुए है। अब पूर्व सरपंच कहां गए है और एमएलए कहां गए है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आई हुई है पुलिस अपना काम कर रही है।

गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चैक करे निकलती पंजाब पुलिस।

गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चैक करे निकलती पंजाब पुलिस।

पंजाब पुलिस ने सदर थाना में दी शिकायत

​​​​​​​मंगलवार शाम को पंजाब के एमएलए हरमीत सिंह व पूर्व सरपंच के खिलाफ पंजाब की सीआईए पुलिस ने करनाल के सदर थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पार्टी पर फायरिंग व पथराव की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत में बताया कि हम मंगलवार अल सुबह करीब 5 बजे एमएलए हरमीत सिंह को पकड़ने के लिए करनाल के डबरी गांव में पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पर रेड की गई थी।

जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब उसको पटियाला लेकर जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनके ऊपर पथराव किए व हवाई फायर किए। जिसके बाद MLA मौके से फरार हो गया। पंजाब पुलिस की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव के जांच करने के बाद जाते DSP विक्रमजीत बराड़।

गांव के जांच करने के बाद जाते DSP विक्रमजीत बराड़।

परिजन बोले टीम लंगर चख कर अपने साथ लेकर गई MLA को

​​​​​​​ग्रामीणों व पूर्व सरपंच गुरनाम लाडी पत्नी ने बताया कि कोई भी पथराव नहीं किया गया। यहां सुबह पंजाब पुलिस की टीम दीवार फांदकर उनके घर में घुसी। हमने उनसे आराम से बात की। इस दौरान उन्होंने लंगर भी चखा। उसके बाद वो MLA को अपने साथ लेकर गए, पुलिस वालों ने ही विधायक को अपनी गाड़ी में उनके साथ आने कहा यहां पर किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया, न ही किसी ने पत्थराव किया और न ही कोई हवाई फायर किए गए।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट