इंदौर में खातीवाला टैंक पर डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा:  महिला के गलत इलाज से मौत का आरोप; पुलिस बोली- पुराने मामले को लेकर लोगों का है आक्रोश – Indore News

इंदौर में खातीवाला टैंक पर डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा: महिला के गलत इलाज से मौत का आरोप; पुलिस बोली- पुराने मामले को लेकर लोगों का है आक्रोश – Indore News


इंदौर में एक महिला के इलाज के बाद मौत से गुस्साए परिजन और संबंधियों ने सोमवार देर रात खातीवाला टैंक स्थित डॉक्टर के क्लिनिक पर हंगामा कर दिया। आरोप है कि गलत इलाज से महिला की मौत हुई है। उनका यह भी आरोप है कि डॉक्टर के जो डिग्री है, वह पाकिस्तान की ह

.

मामला डॉ. ज्ञानचंद पंजवानी के क्लिनिक का है। रात को यहां संजय खेड़े नामक व्यक्ति अपने नजदीकी लोगों के साथ पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उनके परिवार की महिला को डॉक्टर की बजाय कम्पाउंडर ने इंजेक्शन लगाया था।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता का कहना है कि इलाज का कोई पुराना मामला है। जिसे लेकर गुस्साए परिजन क्लीनिक पहुंचे थे।

डॉ. ज्ञानचंद पंजवानी ने बताया-

QuoteImage

18 सितंबर को लेकर मंजू नामक महिला के परिजन उसे लेकर क्लिनिक पर आए थे। महिला मनोरोगी थी। उसका प्रारंभिक इलाज किया था। इसके बाद परिजन ने उसे एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में दिखाया जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई।

QuoteImage

डॉ. पंजवानी ने बताया कि मेरे असिस्टेंट श्रीचंद के पास बीईएमएस और आयुर्वेदिक रत्न की डिग्री है। मैं उस दिन क्लिनिक पर नहीं था तो उन्होंने मरीज को सलाइन लगाई। फिर भी उसकी हालात ठीक नहीं थी तो परिजनों से एवीपी हॉस्पिटल ले गए। वहां उसकी मौत हो गई थी।

इसके बाद सोमवार रात परिजन आए थे। वे उस इलाज और महिला की मौत का मृत्यु प्रमाणपत्र मांग रहे थे। मना करने पर उन्होंने हंगामा कर दिया।

मेरे पर 38 साल का अनुभव है डॉ. पंजवानी ने बताया कि मेरे पास पाकिस्तानी डिग्री होने के आरोप झूठे हैं। मेरी डिग्री वैध है मेरे पास 38 साल प्रैक्टिस का अनुभव है।

पीडित लक्ष्मण खेड़े का आरोप है कि मंजू को डॉ. पंजवानी के असिस्टेंट ने गलत इंजेक्शन लगाया था। उनके हर्ष नामक क्लिनिक पर अवैध रूप से 15 बेड लगाए गए है, जहां मरीजों को एडमिट किया जाता है। तीन माह से डॉ. पंजवानी अवकाश पर है, लेकिन उनकी जगह फर्जी असिस्टेंट यहां मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे मनोरोग विशेषज्ञ भी नहीं है। उधर, यह भी जानकारी मिली है कि डॉ. पंजवानी की डिग्री डॉ. ज्ञानचंद पंजाबी के नाम से है लेकिन वे बीते सालों में फर्जी तरीके से डॉ. ज्ञानचंद पंजवानी नाम का उपयोग कर रहे हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट