गुमला में महिला ने दी जान:  पति के साथ खाना खाने के बाद रात में फांसी लगाई, 5 साल का बेटा भी था साथ – Gumla News

गुमला में महिला ने दी जान: पति के साथ खाना खाने के बाद रात में फांसी लगाई, 5 साल का बेटा भी था साथ – Gumla News



गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। झिकिरिमा पोड़ाटोली की रहने वाली 27 वर्षीय बसंती कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

.

घटना शनिवार की रात की है। मृतका के पति कमल लोहरा ने बताया कि दिन में वे दोनों साथ में मडुवा की रोपाई करके घर लौटे थे। बसंती ने घर आकर खाना बनाया और पूरे परिवार ने साथ में भोजन किया। इसके बाद सभी एक ही कमरे में सोने चले गए। परिवार में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था।

कमल ने बताया कि रात करीब 2 बजे जब वह शौच के लिए उठा, तो बगल के कमरे में बसंती फांसी के फंदे से लटकी मिली। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय उनका 5 वर्षीय बेटा भी वहीं सो रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई सच्ची टोप्पो ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट