बालोद में ट्रेन की चपेट में आई महिला:  हाथ-पैर कटकर हुए अलग, दर्द से तड़पती रही, गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर – Balod News

बालोद में ट्रेन की चपेट में आई महिला: हाथ-पैर कटकर हुए अलग, दर्द से तड़पती रही, गंभीर हालत में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर – Balod News



छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में ट्रेन से कटकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 15 की सरिता दास मानिकपुरी (40) झरन मंदिर मोड़ स्थित पुलिया पार कर रही थीं। इसी दौरान दुर्ग से अंतागढ़ जा रही ट्रेन की चपेट में

.

हादसे के बाद वे गंभीर हालत में तड़पती रहीं और आसपास मौजूद लोगों से पानी मांगती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत चिखलाकसा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

महिला के दो बेटे हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। दल्लीराजहरा टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है। बेहतर इलाज के लिए परिजन राजनांदगांव ले गए हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट