बहादुरगढ़ के रोहद टोल पर स्टंट मारने वाले युवा सपाटे लगाते हुए।
बहादुरगढ़ के रोहद टोल पर सड़क पर स्टंट मारना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया। रोहतक के कुछ युवा रोहद टोल पर सड़क किनारे थार व वर्ना गाड़ी से स्टंट कर रहे थे, तभी मौके से गुजर रहे एसीपी दिनेश की नजर इन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत
.
ऐसे मामलों में आमतौर पर चालान या जुर्माना किया जाता है, लेकिन एसीपी दिनेश ने इस बार अलग रास्ता अपनाया। उन्होंने युवाओं से मौके पर ही 50-50 सपाटे लगवाए और साथ ही ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। युवाओं को समझाया गया कि सड़क पर स्टंट करना न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है।
बहादुरगढ़ के रोहद टोल पर सपाटे लगाते कार से स्टंट मारने वाले युवा।
सपाटे लगाते हुए एसीपी ने वीडियो भी बनाई
एसपी ने उनको सपाटे लगाते समय की वीडियो भी बनाई। वीडियो में वे कहते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं कि अभी 50 नहीं हुई हैं। जब कुछ युवा ठीक ढंग से सपाटे नहीं लगा रहे थे तो एसीपी दिनेश ने कहा कि खिलाड़ी हूं मैं, मुझे पता है कैसे लगते हैं। ठीक से लगाओ। दाणे ना चुगो।
एसीपी बोले सड़कें स्टंट दिखाने की जगह नहीं
एसीपी ने कहा कि सड़कें स्टंट दिखाने की जगह नहीं होतीं। इस तरह की हरकतें गंभीर हादसों को जन्म देती हैं। अगर समय रहते इन्हें रोका न जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती हैं। युवाओं को यह भी बताया गया कि असली हीरो वही है जो ट्रैफिक नियमों का पालन करता है और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखता है।

एसीपी दिनेश कुमार।
युवाओं ने भविष्य में गलती न करने का वादा किया
इस अनोखी सज़ा से युवाओं को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। एसीपी दिनेश की इस पहल की लोगों ने सराहना की और कहा कि जुर्माने से ज्यादा असरदार यह तरीका है, जिससे युवा खुद गलती का अनुभव कर सीखते हैं।