टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का:  एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत

टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का: एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Asia Cup India Bangladesh Super 4; Team India जीती तो Final पक्का | Hardik Pandya | Arshdeep Singh | Playing 11

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत इस राउंड के पहले मुकाबले में पाकिस्तान करो 6 विकेट से हरा चुका है। यानी आज जीत हासिल करने पर टीम का फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो जाएगी। बांग्लादेश ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है। अगर यह टीम भारत को मात देने में कामयाब होती है फाइनल में पहुंचने के उसकी उम्मीद भी काफी बढ़ जाएगी

पांच साल से बांग्लादेश से नहीं हारी भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट में भारत की बांग्लादेश पर बहुत हावी रही है। ऊपर हेड टु हेड में आपने देखा कि दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मुकाबले हुए हैं। इनमें १६ में भारतीय टीम जीती है। बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने भारत को इस फॉर्मेट में पहली औेर आखिरी बार 2019 में दिल्ली में हुए मुकाबले में 7 विकेट से हराया था। दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत पिछले साल हैदराबाद में हुई थी। तब भारतीय टीम ने 133 रन से जीत हासिल की थी।

भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम भारतीय टीम इस मैच में उसी प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है जो पाकिस्तान के ख़िलाफ सुपर-4 के मुकाबले में खेली थी। यानी अभिषेक शर्मा के साथ फिर से शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे और संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। जसप्रीत बु्मराह टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर हो सकते हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में बुमराह का साथ देंगे। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन स्पिनर शामिल होंगे।

बांग्लादेश शोरिफुल की जगह तंजिम को दे सकता है मौका बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में एक बदलाव मुमकिन है। शोरिफुल इस्लाम की जगह तंजिम हसन को मौका मिल सकता है। शोरिफुल ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 49 रन खर्च किए थे। कप्तान लिटन दास ने पिछले मुकाबले में पीठ में खिंचाव की शिकायत की है। हालांकि, भारत के ख़िलाफ मैच से पहले उनके फिट हो जाने की उम्मीद है।

हार्दिक के पास अर्शदीप से आगे निकलने का मौका ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अगर इस मैच में चार विकेट लेते हैं तो वे टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं। अभी 97 विकेटों के साथ हार्दिक दूसरे स्थान पर हैं। नंबर-1 पर मौजूद लेफ्ट आर्म पेपर अर्शदीप सिंह के नाम 100 विकेट हैं। अर्शदीप एशिया कप के भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ एक मैच (विरुद्ध ओमान) खेलने का मौका मिला है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेशः सैफ हसन, तंजिद हसन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, ज़ाकिर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट