सड़क हादसे में घायल फेरी वाले की मौत:  बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Bhojpur News

सड़क हादसे में घायल फेरी वाले की मौत: बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम – Bhojpur News


आरा-अरवल मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में जख्मी फेरी वाले की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार

.

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन

इधर, मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह फेरी करने के दौरान अपने मोपेड से गुलजारपुर बस स्टैंड के समय पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रहे हैं दूसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सूचना पाकर परिजन उसे इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल अरवल सदर अस्पताल ले गए थे। वहां से उसे पटना एम्स ले गए। इसके बाद परिजन उसे के एम्स से इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गए।

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम

शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम

जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया गया कि मृतक अपने पांच भाई व चार बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में देवांती देवी, पत्नी संगीता देवी व दो पुत्र पृथ्वीराज एवं आकाश राज है। इस घटना के बाद मृतक की मां देवांती देवी पत्नी संगीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट