हरियाणा के 28 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 92 डिब्बे:  त्योहारी सीजन में आसान होगा सफर, नवंबर तक मिलेगा अतिरिक्त डिब्बों को लाभ – Panchkula News

हरियाणा के 28 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 92 डिब्बे: त्योहारी सीजन में आसान होगा सफर, नवंबर तक मिलेगा अतिरिक्त डिब्बों को लाभ – Panchkula News


रेलवे ने हरियाणा से गुजरने वाली 28 जोड़ी ट्रेनों में 92 अतिरिक्त डिब्बों को अस्थाई बढ़ाेतरी का फैसला लिया है। बढ़े हुए डिब्बों का लाभ 1 अक्टूबर से शुरू होगा तथा 4 नवंबर तक जारी रहेगा। रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ने वाले यात्रीभार को देखते हुए ऐसा फैसल

.

इन ट्रेनों में बढ़ेंगे 1-1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 30 अक्टूबर तक तथा अमृतसर से 2 से 31 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 30 अक्टूबर तक तथा अमृतसर से 2 से 31 अक्टूबर तक
  • गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अक्टूबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिंडा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं बठिण्डा से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक व तिरूपति से 6अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक
  • 12. गाड़ी संख्या 14719/14720, बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 9 से 30 अक्टूबर तक तक एवं अमृतसर से 10 से 31 अक्टूबर तक

इन ट्रेनों में एसी व द्वितीय शयनयान की बढ़ोतरी

  • गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं हरिद्वार से 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान डिब्बों की बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 31 अक्टूबर तक 2 वातानुकुलित कुर्सीयान व 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबल डेकर रेलसेवा 1 से 31 अक्टूबर तक 1 एक्जिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं मथुरा से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई
  • गाड़ी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 1 से 31 अक्टूबर तक एवं जयपुर से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 4 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है।
  • गाड़ी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं बठिंडा से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट