कैथल में आरकेएसडी कॉलेज में हरियाणा दिवस कार्यक्रम:  भाजपा विधायक सतपाल जांबा रहेंगे मुख्यातिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे – Kaithal News

कैथल में आरकेएसडी कॉलेज में हरियाणा दिवस कार्यक्रम: भाजपा विधायक सतपाल जांबा रहेंगे मुख्यातिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे – Kaithal News



कैथल में आज हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयाेजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शहर के आरकेएसडी कॉलेज में होगा। इसमें जिलेभर से लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

.

जांबा रहेंगे मेहमान

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूंडरी विधायक सतपाल जांबा शिरकत करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा

इस दौरान पंचकूला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मौके पर मौजूद लोगाें को संबोधित किया जाएगा। लोगों को हरियाणा के इतिहास और सरकार के प्रकल्पों की जानकारी दी जाएगी।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनमें शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। अधिकतर प्रस्तुतियां हरियाणवी संस्कृति से संबंधित रहेंगी। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट