गरबा से पैसेंजर्स के गुस्से वाले पल खुशी के पलों में बदल गए।
नवरात्रि पर पूरे गुजरात में गरबे की धूम मची हुई है, लेकिन गुजरातियों के चलते रविवार को गोवा का एयरपोर्ट भी गरबा मैदान बन गया। दरअसल, पायलट की तबीयत खराब होने से सूरत आने वाली फ्लाइट 7 घंटे लेट हो गई।इससे लोग एयरपोर्ट में ही गरबा करने लगे।
.
खास बात यह है कि पैसेंजर्स के साथ एयर होस्टेस भी गरबा खेलती नजर आईं। इस तरह फ्लाइट के इंतजार को यात्रियों ने यादगार बना दिया। लेकिन सूरत एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
स्टाफ ने स्पीकर सहित सभी व्यवस्थाएं कर दीं
पैसेंजर्स के साथ एयर होस्टेस भी गरबा खेलती नजर आईं।
गोवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे एक यात्री मयूर ने बताया कि वह जल्दी सूरत लौटकर गरबा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट लेट हो गई। उन्होंने मजाक में कहा कि अब तो यहीं एयरपोर्ट पर ही गरबा करेंगे।
यह बात सुनकर स्टाफ ने स्पीकर सहित सभी व्यवस्थाएं कर दी। उसके बाद सभी यात्रियों ने मिलकर किंजल दवे के गीतों पर एयरपोर्ट पर ही गरबा खेला और इंतजार को मनोरंजक बना दिया।
दूसरा पायलट बुलाने में 7 घंटे लग गए इंडिगो की फ्लाइट 6E 418 आम दिनों में सूरत से दोपहर 3.20 बजे उड़ान भरती है। रविवार को यह फ्लाइट बेंगलुरु से सूरत समय पर पहुंची, लेकिन गोवा के लिए रवाना नहीं हो सकी। पायलट की तबीयत खराब होने के चलते फ्लाइट को सूरत में ही रोक दिया गया। एयरलाइंस को दूसरे पायलट की व्यवस्था करने में 7 घंटे का समय लग गया। यह फ्लाइट रात 9.45 बजे रवाना हुई।

फ्लाइट के इंतजार को पैसेंजर्स ने यादगार बना दिया।
यात्रियों ने सूरत एयरपोर्ट पर हंगामा किया इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट के लेट होने से रिटर्न फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई। गोवा से सूरत लौटने वाली और आगे बेंगलुरु जाने वाली उड़ानें भी लगभग 7-8 घंटे पीछे खिसक गईं।
इसी के चलते सूरत-बेंगलुरु फ्लाइट 6E 5034 आधी रात 1.15 बजे टेकऑफ कर सकी। लंबे इंतजार के कारण यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया।