जीपीएम पुलिस ने लौटाए 51 गुम मोबाइल फोन:  नवरात्रि पर नागरिकों के चेहरों पर लौटी खुशी, कहा– जीपीएम पुलिस ने दिया सच्चा तोहफ़ा – Gaurela News

जीपीएम पुलिस ने लौटाए 51 गुम मोबाइल फोन: नवरात्रि पर नागरिकों के चेहरों पर लौटी खुशी, कहा– जीपीएम पुलिस ने दिया सच्चा तोहफ़ा – Gaurela News


नवरात्रि की पंचमी पर जीपीएम जिला पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन नागरिकों को लौटाए। इस अभियान से लोगों के चेहरों पर खुशी लौटी।

.

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी पेंड्रा डीएसपी निकिता मिश्रा और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया।

साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर और थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक सनीप रात्रे के नेतृत्व में टीमों ने गुम मोबाइल बरामद किए। CEIR पोर्टल की सहायता से कुल 51 मोबाइल फोन ट्रेस कर पहले चरण में नागरिकों को वापस किए गए।

गुम मोबाइल मिलने पर लोगों के खिले चेहरे

मोबाइल वापस मिलने पर छात्राओं और गृहिणियों ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने जीपीएम पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से आमजन का पुलिस पर भरोसा बढ़ता है। मोबाइल पाने वालों में पेंड्रा के सर्प मित्र द्वारिका कोल, एडीपीओ सुचिता सिंह (अधिवक्ता) और जनप्रतिनिधि राकेश चतुर्वेदी शामिल थे।

इंडस इंड बैंक में सिक्योरिटी का काम करने वाले एक युवक ने बताया कि उसने तीन महीने पहले अपनी पहली कमाई से मोबाइल खरीदा था, जो गुम हो गया था। मोबाइल वापस मिलने पर युवक ने कहा, “मेरी पहली कमाई से खरीदा हुआ मोबाइल खो जाने के बाद मन बहुत दुखी था, लेकिन जीपीएम पुलिस ने मुझे आज सच्चा तोहफ़ा दिया है। धन्यवाद।”

इस अभियान में पुलिसकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सर्वाधिक मोबाइल बरामद करने वाले आरक्षक दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो और हर्ष गहरवार को पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप और आरक्षक सुरेंद्र विश्वकर्मा के योगदान की भी सराहना की गई।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट